CG ट्रांसफर नीति BIG ब्रेकिंग: पहली बार ट्रांसफर नीति पर CM भूपेश का आया बड़ा बयान.... कह दी ये बड़ी बात.... जानें इस बार कर्मचारियों के ट्रांसफर पर क्या है सरकार का रूख.......

CG ट्रांसफर नीति BIG ब्रेकिंग: पहली बार ट्रांसफर नीति पर CM भूपेश का आया बड़ा बयान.... कह दी ये बड़ी बात.... जानें इस बार कर्मचारियों के ट्रांसफर पर क्या है सरकार का रूख.......

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है की छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर बैन इस साल भी नहीं हटेगा। मध्यप्रदेश में स्थानांतरण नीति लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में स्थानांतरण नीति लागू करने की बात मीडिया में सामने आ रही थी। कुछ अखबारों में ये खबरें भी आयी थी कि स्वयं के व्यय पर ट्रांसफर की योजना सरकार बना रही है और कैबिनेट में इस पर मुहर भी लगेगी। आज मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है।

 

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर दौरे पर आज रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्रांसफर नीति को लेकर सवाल पूछा गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा गया कि ट्रांसफर नीति को लेकर सरकार क्या सोच रही है, कर्मचारी लगातार पूछ रहे हैं कि ट्रांसफर नीति छत्तीसगढ़ में कब लागू होगी। 

 

 

इस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया की ट्रांसफर जो विभागों से आ रहे हैं। आपसी समन्वय से तो हो ही रहे हैं। कोरोना काल चल रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में बृहत पैमाने पर किसी विभाग में तबादला होना संभव नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान के बाद उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि जल्द ही ट्रांसफर पर बैन हटेगा और स्वयं के व्यय पर तबादले की इजाजत सरकार देगी।