Chhattisgarh Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक इस तारीख को...नियमितिकरण समेत कई अहम फैसले ले सकती है भूपेश सरकार…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है. Chhattisgarh Cabinet Meeting: Important meeting of Bhupesh cabinet on this date




Chhattisgarh Cabinet Meeting
नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है. बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयक को मंजूरी दी जाएगी.(Chhattisgarh Cabinet Meeting)
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। छह जुलाई को बैठक में राज्य कैबिनेट राज्य के कर्मचारियों हित में निर्णय ले सकती है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कर्मचारी आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। संविदा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं, कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन और महासंघ ने संयुक्त रुप से सात जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का नोटिस दे रखा है। साथ ही एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी घोषणा कर रखी है। इनकी चार सूत्री मांगों में महंगाई भत्ता प्रमुख है। (Chhattisgarh Cabinet Meeting)
बता दें कि राज्य के संविदा एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में भूपेश सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.(Chhattisgarh Cabinet Meeting)
नियमितीकरण के मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि फिलहाल सभी विभागों की जानकारी मंगाई गई है. सभी से चर्चा के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे. संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग पर चर्चा हो सकती है. विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अनुपूरक बजट को भी मंज़ूरी मिल सकती है.(Chhattisgarh Cabinet Meeting)
गौरतलब कि चुनावी साल होने के कारण राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगें पूरी कराने के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली है. इनमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, संविदा कर्मचारी, सभी विभागीय संविदा कर्मचारी सहित अन्य विभागों के लोग शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का फैसला हो सकता है। कांग्रेस ने यह वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। इसके लिए चार साल से कवायद भी चल रही है। जीएडी सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मंगा चुका है।(Chhattisgarh Cabinet Meeting)