CG- आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या: लाश दफनाकर क्रांकिट की ढलाई, खुदाई में निकली पति की लाश, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, मुंशी समेत 4 गिरफ्तार, ठेकेदार फरार....
tribal youth murder, CG news, Beating to death of tribal youth, concrete Casting after burying dead body, husband dead body found in excavation, wife crying in bad condition, 4 arrested including Munshi, contractor absconding




Tribal youth murder
सरगुजा: आदिवासी युवक की हत्या कर शव कों ओवरहेड टैंक के निचे छिपा देने एवं युवक की गुमशुदगी दिखाने के मामले में 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सरगुजा द्वारा मामले कों संज्ञान में लेकर प्रकरण का खुलासा करने सीएसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। सीतापुर थाना अंतर्गत मामला है। विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपियों के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों द्वारा पुलिस कों शातिराना ढंग से गुमराह किया जा रहा था। आरोपीगण मृतक की गुमशुदगी दिखाने मृतक के फ़ोन कों अन्य जगहों पर ले जाकर मृतक के उपस्थित होने सम्बन्धी दी भ्रामक जानकारी जा रही थी। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा है।
दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा कों दिनांक 07/06/24 के शाम कों ठेकेदार अभिषेक पाण्डेय एवं उसके मुंशी प्रत्युश पाण्डेय, एवं अन्य साथी द्वारा ग्राम उलकिया में मारपीट कर अपनी गाड़ी में अपहरण कर लिए। घटना दिनांक के पश्चात से दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा वापस घर नही आया। पत्नी सलीमा लकड़ा की रिपोर्ट पर मामले में अपराध क्रमांक 219/24 धारा 365, 323 भा.द.सं. एवं एस. सी/एस. टी. एक्ट की धारा 3(2) V का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में अपहृत युवक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा के सम्बन्ध में लगातार पता तलाश किया जा रहा था, प्रकरण के नामजद आरोपियों एवं अन्य संदेहियो के गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी गई थी, साइबर सेल टीम की सहायता से प्रकरण के नामजद आरोपियों एवं अन्य संदेहियो के सम्बन्ध में घटना दिनांक एवं घटना दिनांक के पश्चात की तकनिकी जानकारी प्राप्त की गई, जिसमे सभी संदेहियो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई थी.
घटना दिनांक कों सभी संदेही की एक साथ उपस्थिति एवं अन्य प्राप्त जानकारियों के आधार पर मामले में शामिल संदेही प्रत्युश पाण्डेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी एवं शैलशक्ति साहू कों पकड़कर पूछताछ किया गया, जो संदेहियो द्वारा अपना नाम
(01)प्रत्युष पाण्डे उर्फ प्रत्युष गौरव उर्फ बिट्टु उम्र 21 वर्ष निवासी पत्थलगांव रायगढ़ रोड रेस्ट हाउस के पीछे थाना पत्थलगांव जिला जशपुर हा.मु. सुर थाना सीतापुर
(02) गुड्डु कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी धरहराकला थाना फतेहपुर जिला गया बिहार हा.मु. गौरव पथ रोड एलआईसी ऑफिस के पास थाना सीतापुर
(03) तुलेश्वर तिवारी उर्फ गुड्डु उम्र 24 वर्ष निवासी खड़ादोरना नरवापारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा
(04) शैलशक्ति साहू उर्फ छोटु उम्र 20 वर्ष निवासी ढोढ़ीटिकरा वार्ड नंबर 12 थाना पत्थलगांव जिला जशपुर व शांतिनगर तिलडेगा रोड पत्थलगांव संजय टोप्पो के किराये का मकान थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. हा.मु. सुर थाना सीतापुर का होना बताये।
पुलिस टीम द्वारा संदेहियो से अलग अलग पूछताछ किये जाने पर संदेहियो द्वारा दिए गए बयानों में भिन्नता आने पर हिकमतअमली से सख़्ती से पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि दिनांक 07/06/24 को अभिषेक पाण्डेय के ठेकेदारी कार्यस्थल / साईट से लोहा व छड़ की चोरी कर लेने के संदेह पर अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा को आरोपियों द्वारा सोनतरई सीतापुर स्थित आरोपियों के अपने ऑफिस में लाकर हाथ मुक्का लात व बेसबॉल बैट से मारपीट कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से अत्यधिक घायल अवस्था में हाथ पांव बांधकर आमाटोली सीतापुर स्थित अपने गोदाम में ले जाकर बंद करके चले गए, दिनांक 08/06/24 को गोदाम आकर देखने पर अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की मृत्यु होने पर मृतक के शव को अभिषेक पाण्डेय के कम्पनी के पीकप वाहन में लोड कर प्रत्युष पाण्डेय एवं अन्य आरोपी द्वारा कमलेश्वरपुर के ग्राम लुरेना आकर अभिषेक पाण्डेय के साथ बड़वापाट मोहल्ले में नल जल योजना के तहत लगाये जा रहे (ओवरहेड टैंक) पानी टंकी के टावर के नीचे जेसीबी से गढ्ढा बनाकर शव को गड्ढे में छुपाकर उपर से क्रांकिट की ढलाई कर देना स्वीकार किया गया।
आरोपियों के निशानदेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष ग्राम लुरेना बड़वापाट में नलजल योजना के तहत बनाये गये पानी टंकी के नीचे के स्थल कों जेसीबी से खुदाई करवाकर मृतक का शव बरामद कर शव का पहचान परिजनों से करायी गयी जो अपहृत का शव होने की पहचान होने पर मामले में मर्ग क्रमांक 142/24 धारा 174 द.प्र.सं.(194 बी.एन.एस.एस) कायम किया गया, मामले में आरोपियों का कृत्य धारा सदर 302, 201 भा.द.सं. का पाये जाने पर प्रकरण में उपरोक्त धारा 302, 201 जोड़कर प्रकरण के आरोपीयों के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा हैं शेष आरोपियों कों जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा, मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं।