Chhattisgarh Cabinet Meeting: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक शुरू,लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले,देखें तस्वीरें…

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज यहां महानदी भवन नवा रायपुर में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक शुरू। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।

Chhattisgarh Cabinet Meeting: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक शुरू,लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले,देखें तस्वीरें…
Chhattisgarh Cabinet Meeting: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक शुरू,लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले,देखें तस्वीरें…

Chhattisgarh Cabinet Meeting

नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज यहां महानदी भवन नवा रायपुर में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक शुरू। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को 18 लाख आवास, पीएससी की जांच सहित कुछ और बड़े फैसले लेने की घोषणा की है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहली कैबिनेट बैठक में दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही 18 लाख पीएम आवास योजना को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री साय मुख्य सचिव को बीजेपी का घोषणा पत्र भी सौंपेंगे। बैठक में कई बड़े फैसले कैबिनेट में लिया जा सकता है।

9edb0b60-9a1d-47ee-a83a-248fd9e3f204
5445dd97-c83d-4c3f-84bf-8ca2ac64aa03
a51c5dab-89a1-47e4-9add-532462b63602
10bc74a7-95c3-4062-814d-b7c47aab66af
f76ebec7-1c84-4bb2-af46-111548598339