CG स्कूल छुट्टी BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में 63 दिनों का अवकाश किया घोषित... दशहरा, दीपावली, शीतकालीन व गर्मी की छुट्टियों का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने किया जारी... देखें आदेश.....
Chhattisgarh School Holiday Dussehra Diwali Winter summer vacation list issued by government




Chhattisgarh School Holiday, Dussehra, Diwali, Winter and summer vacation list issued by government
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया है। दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। दशहरा अवकाश दिनांक- 03,10,2022 से 07,10,2022 तक कुल 05 दिन रहेगा। दीपावली अवकाश दिनांक 21,10,2022 से 26,10, 2022 तक कुल 06 दिन रहेगा। शीतकालीन अवकाश दिनांक 23,12,2022 से 28,12,2022 तक कुल 06 दिन रहेगा।
ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 01,05,2023 से 15,06,2023 तक कुल 46 दिन रहेगा। कुल 63 दिन अवकाश रहेगा। राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 (16 जून 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक) में शासकीय अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड/बीएड / एमएड कॉलेजों के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है।