CG NMDC लोहा चोरी ब्रेकिंग : नगरनार एल एंड टी (L&T) कपनी से 06 नग लोहे का बेस जैक का चोरी करते एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से कुल 06 नग लोहे का वेस जैक वजन 19 किलोग्राम कीमती 1800/- रूपया जप्त...




नगरनार एल एंड टी (L&T) कपनी से 06 नग लोहे का बेस जैक का चोरी करते एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से कुल 06 नग लोहे का वेस जैक वजन 19 किलोग्राम कीमती 1800/- रूपया जप्त।
नाम आरोपी :-
शुभम बघेल पिता लक्ष्मीनाथ बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम धुरगुड़ा थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला बस्तर
जगदलपुर : एल एंड टी का सुरक्षा कर्मी सेवकराम कंपनी साइट में सुरक्षा गार्ड पर तैनात था, आने-जाने वाले कर्मचारियों को चेकिंग कर रहा था, उसी समय स्कुटी वाहन कमांक सीजी केएम 8489 में साइट में काम करने वाला शुभम बघेल पिता लक्ष्मीनाथ बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम घुरगुड़ा थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर बाहर जाने के लिये आया जिसे रोककर चेक किया जो अपने स्कुटी वाहन के फुट रेस्ट जगह पर 6 नग लोहे का बेस जेक चोरी कर ले जा रहा था जिस पर साइट के अधिकारी और अन्य स्टाप आरोपी शुभम बघेल को थाना नगरनार लाया गया कि प्रार्थी कुमार सिद्धार्थ रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया कि आरोपी के द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन में अपराध कारित करना कबुल करने पर आरोपी के कब्जे से 06 नग लोहे का वेस जैक कीमती 1800/- रूपया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
महत्वपुर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-
निरीक्षक - शिवा नंद सिह
सउनि - प्रेम पानीग्राही
प्र.आर. - अहिलेश नाग