CG- डॉक्टर से मारपीट VIDEO: कलेक्टर और संसदीय सचिव के साथ गए लोगों ने डॉक्टरों से की मारपीट.... आहत दो डाक्टरों ने दिया इस्तीफा.... जांच के लिए टीम गठित.... जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश.... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh beat up doctor Team constituted investigation video viral CG- डॉक्टर से मारपीट VIDEO: कलेक्टर और संसदीय सचिव के साथ गए लोगों ने डॉक्टरों से की मारपीट.... आहत दो डाक्टरों ने दिया इस्तीफा.... जांच के लिए टीम गठित.... जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश.... देखें वीडियो.....




Chhattisgarh beat up doctor, Team constituted for investigation, video viral
जशपुर 26 मई 2022। कलेक्टर जशपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला की घटना की जांच के लिए टीम गठित की। गंभीरता से जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हंगामा हो गया, जब कलेक्टर और संसदीय सचिव के साथ आये लोगों ने डाक्टरों से मारपीट कर दी। कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ गए लोगों ने बुधवार को आधी रात दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो डॉक्टरों के साथ मारपीट की।
इस घटना से आहत डॉक्टर नीतीश आनंद सोनवानी और डॉ. मानिक ने तत्काल बीएमओ को अपना इस्तीफा दे दिया। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुलदुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ उनकी टीम निरीक्षण के लिए आई थी। इस दौरान निरीक्षण टीम में शामिल युवक ने दो डाक्टरों से मारपीट की।
इससे नाराज दानों डॉक्टरों ने आधी रात को ही अपना इस्तीफा बीएमओ को दे दिया। डॉक्टर महेश्वर मानिक और नितीश आनंद ने दुलदुला बीएमओ को दिए इस्तीफे में लिखा है कि कलेक्टर और संसदीय सचिव रात लगभग 12 बजे अस्पताल निरीक्षण के लिए आये थे। निरीक्षण टीम के कुछ लोग नशे में धुत्त थे, जिन्होंने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। इस घटना से अपमानित होकर त्यागपत्र दे रहे हैं।
डॉक्टरों ने मारपीट और धक्का-मुक्की के कैमरे में कैद सीन का फुटेज भी वायरल किया गया है, जिसमें एक काले रंग का टी शर्ट पहने युवक दौड़ कर आता है, और डॉक्टर को पीछे से मारता है। जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला में पदस्थ चिकित्सकों के साथ 25 एवं 26 मई 2022 की देर रात्रि को चिकित्सालय परिसर में तथाकथित रूप से दुर्वव्यहार एवं मारपीट की शिकायत सोशल मीडिया एवं समाचार पोर्टलों से प्राप्त होने पर उक्त घटना की सर्वाेच्च प्राथमिकता से तथ्यात्मक जांच करने दल गठित किया है।
गठित दल में अपर जिला मजिस्ट्रेट आई.एल.ठाकुर को समिति का अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक आर.एन.केरकेट्टा को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने गठित जांच टीम को मामले की गंभीरता से जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।