CG- बैंक कैशियर अरेस्ट: बैंक में करोड़ो रूपये की घपलेबाजी, बैंक का प्रधान खजांची गिरफ्तार, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime News, Bank head cashier arrested, Crores of rupees fraud in the bank रायपुर। बैंक में करोड़ो रूपये की घपलेबाजी करने वाले बैंक के प्रधान खजांची को गिरफ्तार किया गया है। थाना राजेन्द्र नगर का मामला है। यूनियन बैक प्रियदर्शनी नगर रायपुर के शाखा द्वारा करेन्सी चेस्ट प्रेषण के लिये भेजने हेतु नगदी रकम की गिनती की गई तो ज्ञात हुआ कि बैंक के करेंसी चेस्ट में राशि 5,59,68,259/-रूपये कम है। 

CG- बैंक कैशियर अरेस्ट: बैंक में करोड़ो रूपये की घपलेबाजी, बैंक का प्रधान खजांची गिरफ्तार, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान....
CG- बैंक कैशियर अरेस्ट: बैंक में करोड़ो रूपये की घपलेबाजी, बैंक का प्रधान खजांची गिरफ्तार, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime News, Bank head cashier arrested, Crores of rupees fraud in the bank

 

रायपुर। बैंक में करोड़ो रूपये की घपलेबाजी करने वाले बैंक के प्रधान खजांची को गिरफ्तार किया गया है। थाना राजेन्द्र नगर का मामला है। यूनियन बैक प्रियदर्शनी नगर रायपुर के शाखा द्वारा करेन्सी चेस्ट प्रेषण के लिये भेजने हेतु नगदी रकम की गिनती की गई तो ज्ञात हुआ कि बैंक के करेंसी चेस्ट में राशि 5,59,68,259/-रूपये कम है। 

 

जिसकी जांच हेतु बैंक के अधिकृत अधिकारी को नियुक्त किया गया। जिसने बताया कि बैंक में प्रधान खजांची एवं क्लर्क के पद पर पदस्थ किशन बघेल के द्वारा कपटपूर्वक अपने तथा अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में अलग-अलग तिथियों में नगदी रकम स्थानांतरित किया गया है। जिस पर बैंक द्वारा पूछताछ हेतु किशन बघेल से संपर्क करने की कोशिश की गई। किन्तु किशन बघेल कुछ दिनों से अनाधिकृत रूप से बैंक से अनुपस्थित है। 

इस प्रकार किशन बघेल द्वारा बैंक में करोड़ो रूपये की ठगी कर फरार हो गया है। जिस पर आरोपी किशन बघेल के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 420, 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी किशन बघेल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड ली जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

 

उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश चौधरी एवं थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित बैंक के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ किए।

आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी किशन बघेल को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के उपस्थिति के संबंध जानकारी प्राप्त हुई जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी किशन बघेल गिरफ्तार किया गया है।