CG- शराबी असिस्टेंट टीचर सस्पेंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल आता था सहायक शिक्षक.... सहायक शिक्षक पर गिरी गाज.... जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही... शराब पीकर स्कूल आने वाला सहायक शिक्षक निलंबित... आदेश जारी.....
Chhattisgarh Assistant teacher coming to school after drinking alcohol suspended बिलासपुर, 13 जुलाई 2022/शराब पीकर स्कूल आने वाले बंगलाभांठा प्राथमिक स्कूल (कोटा विकासखण्ड) के सहायक शिक्षक लखनसिंह पैंकरा को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर जनचौपाल में मिली शिकायत की जांच में आरोप सही पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पुडू के सरपंच एवं ग्रामीणों ने जनचौपाल में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षक के कारनामों की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी।




Chhattisgarh Assistant teacher coming to school after drinking alcohol suspended
बिलासपुर, 13 जुलाई 2022/शराब पीकर स्कूल आने वाले बंगलाभांठा प्राथमिक स्कूल (कोटा विकासखण्ड) के सहायक शिक्षक लखनसिंह पैंकरा को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर जनचौपाल में मिली शिकायत की जांच में आरोप सही पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पुडू के सरपंच एवं ग्रामीणों ने जनचौपाल में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षक के कारनामों की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी।
कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने मामले की बीईओ कोटा से जांच कराई। शिकायत सही पाई गई। पैकरा का बर्ताव शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल, स्वेच्छाचारिता पूर्ण एवं अनुशासनहीन पाया गया। शिक्षक पैकरा को शो कॉज नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना गया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर डीईओ ने निलंबित करते हुये चपोरा स्कूल में मुख्यालय निर्धारित किया है। जीवन निर्वाह भत्ता उन्हें इस दौरान मिलेगी।