CG- ASI सस्पेंड VIDEO: ASI ने JE को जड़ा थप्पड़... सहायक उप निरीक्षक चड्डा बनियान में पहुंचे बिजली दफ्तर... जेई से की बदसलूकी... जमकर हंगामा... एसपी ने किया निलंबित... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh, ASI Suspended, Assistant Sub Inspector slapped JE, Video Viral Balod: मंगचुवा थाने में पदस्थ ASI दुआरु राम भांडेकर को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। मंगचुवा थाने के सहायक उप निरीक्षक दुआरु राम भांडेकर के द्वारा चड्डा बनियान में विधुत विभाग में घुस कर जेई को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान आते ही ASI को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जांच कर वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है। किसी भी ऐसे कर्मचारियों को बक्सा नही जाएगा जो इस तरीके से क़ानून को अपने हाथ में लेकर कार्य करते है।




Chhattisgarh, ASI Suspended, Assistant Sub Inspector slapped JE, Video Viral
Balod: मंगचुवा थाने में पदस्थ ASI दुआरु राम भांडेकर को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। मंगचुवा थाने के सहायक उप निरीक्षक दुआरु राम भांडेकर के द्वारा चड्डा बनियान में विधुत विभाग में घुस कर जेई को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान आते ही ASI को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जांच कर वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है। किसी भी ऐसे कर्मचारियों को बक्सा नही जाएगा जो इस तरीके से क़ानून को अपने हाथ में लेकर कार्य करते है।
शिकायत के मुताबिक बालोद के अंतर्गत देवरी वितरण केन्द्र में कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदस्थ नूपेन्द्र कुमार भंवरमरा से जुन्नापानी के बीच में 33 केव्ही लाईन ब्रेकडाउन होने के कारण डौण्डीलोहारा के स्टाफ खुमान सिंह साहू मोती ठाकुर हेमंत ठाकुर, गणेश, कमल एवं ड्राइवर चन्द्रभान के साथ लाईन सुधार करने जुन्नापानी क्षेत्र में गये थे। रात लगभग 09:00 बजे 33 केव्ही लाईन ठीक होने के उपरान्त सभी स्टाफ के साथ 11 के. व्ही. वरती फीडरों को चालू करने 33/11 केव्ही सब स्टेशन जुन्नापानी गये। देखें वीडियो....
शिकायत के मुताबिक वहां पर तीन में से दो बस्ती फीडर चालू होने के उपरान्त एक अन्य मंगचुवा बस्ती फीडर लाईन में खराबी होने के कारण चालू नही होने पर सभी स्टाफ मंगचुवा बस्ती फीडर के सुधार कार्य के लिए फील्ड में चले गये और कनिष्ठ यंत्री नूपेन्द्र कुमार सब स्टेशन में आपरेटर दीपक कुमार साहू के साथ उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ समय बाद मंगचुवा थाना से तीन पुलिस वाले बोलेरो में आये और सीधे सब स्टेशन कंट्रोल रूम में अनाधिकृत रुप से जबरदस्ती घुस गये।
शिकायत के मुताबिक आते ही धमकी भरे स्वर में ऑपरेटर को लाईन बंद होने के संबंध में पूछने लगे। ऑपरेटर द्वारा कनिष्ठ यंत्री नूपेन्द्र कुमार के तरफ इशारा कर बताया कि जेई साहब हैं और सुधार कार्य में लगे हुये हैं, तो उनके द्वारा कनिष्ठ यंत्री नूपेन्द्र कुमार से गाली गलौज करते हुये थप्पड़ मार दिए। धमकी भी दिया गया। दुलारू राम भांडेकर बनियान और चड्डा में आए थे।