Agniveer Recruitment: छत्तीसगढ़ में होगी 'अग्निवीर' की भर्ती... अग्निवीर बनने 3 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन... यहां होगा थलसेना भर्ती रैली का आयोजन... देखें डिटेल....
Agniveer Recruitment, Army Agnipath Recruitment Rally, Apply Online till September 3 रायपुर। भारतीय थलसेना द्वारा छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर की भर्ती रैली का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को थलसेना की वेबसाईट में ऑनलाईन पंजीयन, आवेदन करना अनिवार्य है। यह ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2022 से 3 सितम्बर 2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाईन पंजीयन करने के पश्चात् प्रवेश पत्र, रैली स्थान की जानकारी, समय आपकी पंजीकृत ईमेल में 1 नवबंर से 5 नवबंर 2022 तक भेजा जाएगा।




Agniveer Recruitment, Army Agnipath Recruitment Rally, Apply Online till September 3
रायपुर। भारतीय थलसेना द्वारा छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर की भर्ती रैली का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को थलसेना की वेबसाईट में ऑनलाईन पंजीयन, आवेदन करना अनिवार्य है। यह ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2022 से 3 सितम्बर 2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाईन पंजीयन करने के पश्चात् प्रवेश पत्र, रैली स्थान की जानकारी, समय आपकी पंजीकृत ईमेल में 1 नवबंर से 5 नवबंर 2022 तक भेजा जाएगा।
पद का विवरण -
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (जीडी)
शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। ग्रेडिग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड तथा सभी विषयों का औसत सी-2 ग्रेड के साथ 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। आयुसीमा 17 1/2 से 21 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यूनतम 168 से.मी., वजन 50.8 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए ऊॅचाई न्यून. 162 से.मी., वजन 47.2 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए।
अग्निवीर लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर (तकनीकी) :- शैक्षणिक योग्यता 12वीं या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60ः अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50ः अंक अनिवार्य है)। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी व गणित/एकाउंट/बुक कीपिंग में 50ः अंक अनिवार्य है। आयुसीमा 171ध्2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यून. 162 से.मी., वजन 47.2 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए।
अग्निवीर (तकनीकी)
शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषयां के साथ 50 प्रतिशत अंकां में उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो या 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण तथा 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स एनएसक्यूएफ लेवल 4 या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण हो। आयुसीमा 17 1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यूनतम 167 से.मी., वजन 50.2 कि.ग्रा., सीना 76/81 से.मी. होना चाहिए।
अग्निवीर ट्रेडमैन
शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, उच्च शिक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। आयुसीमा 171/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊॅचाई न्यूनतम 168 से.मी., वजन 50.8 कि.ग्रा., सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए।
भर्ती रैली के लिए आयु की गणना 01 अक्टूबर 2022 की स्थिति में किया जाएगा। रैली के लिए अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता, ई-मेल आईडी, मोबाईल नंबर होना अनिवार्य है। शारीरिक योग्यता परीक्षण के तहत 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम 6 बीम लगाना, 9 फिट गड्ढ़ा कूदना एवं बैलेसिंग बीम पर चलना होगा। दौड़ व बीम लगाने के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है तथा अन्य क्रियाकलाप के लिए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण के लिए पात्र माना जाएगा। चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा तथा उन्हें एआरओ द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
भूतपूर्व, सेवारत सैनिक पुत्र होने, स्कूल, कॉलेज, राज्य, राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी होने पर शारीरिक योग्यता में छूट व लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अधिकतम 20 बोनस अंक एवं एनआईसी प्रमाण पत्र धारितों को अधिकतम 15 बोनस अंक दिये जाने का प्रावधान है। अभ्यर्थियों को ई-मेल आईडी में प्राप्त प्रवेश पत्र के साथ अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 महिने के अन्दर जारी हुआ), जाति प्रमाण पत्र, 10 रूपए के नॉन-जुडिसियल स्टॉम्प पर दिए प्रारूप अनुसार शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित, कोविड-19 वेक्सिनेशन प्रमाण पत्र, माता-पिता, अभिभावन का सहमति प्रमाण पत्र, टैटू प्रमाण पत्र, एलएमव्ही लाईसेंस, भू.पू.सै. के संबंधी होने, खिलाड़ी होने, एनसीसी प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, हाल में ही खीचा गया 20 रंगीन पासपार्ट साईज के फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्र की 2 प्रमाणित छायाप्रतियॉ लाना आवश्यक है।
अन्य सावधानी-डॉक्टरी जॉच से पहले छोटी-छोटी बीमारियों का ईलाज, कान के मेल की सफाई, बाल सैनिक कट में, अभ्यर्थी को एक कागज पर अपना ग्राम, पोस्ट, तहसील, डाकघर व पिनकोड अंग्रेजी में लिख कर लाए, रैली ग्रांउड में मोबाईल फोन मना है, भर्ती रैली निःशुल्क है, चयन आपकी अर्हता, योग्यता एवं भर्ती रैली में प्राप्त अंको के वरिष्ठता क्रम के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष 0771-2965213 या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम के दूरभाष 07741-299344 या भारतीय थलसेना के वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी को ऑनलाईन पंजीयन, नामांकन अनिवार्य है।