CG Assembly Elections 2023 : कांग्रेस चुनाव समिति ने लिया बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव के लिए तय हुआ टिकट का नया फॉर्मूला… जानिए दावेदार कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस की देर रात कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण के फार्मूले और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।

CG Assembly Elections 2023 : कांग्रेस चुनाव समिति ने लिया बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव के लिए तय हुआ टिकट का नया फॉर्मूला… जानिए दावेदार कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन...
CG Assembly Elections 2023 : कांग्रेस चुनाव समिति ने लिया बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव के लिए तय हुआ टिकट का नया फॉर्मूला… जानिए दावेदार कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन...

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस की देर रात कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण के फार्मूले और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों की स्थिति और प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई।

जानिए दावेदार कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन


– टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होगा
– 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे।
– दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे,जिसे भरकर देना होगा
– 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी।
– ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें DCC यानी जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
– 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
– 29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी चाहिए।
– जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर PCC यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।