CG- 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार: बंटी-बबली के गिरोह का पर्दाफाश, खुद को नगर निगम का बड़ा अधिकारी बताकर लोगो को देते थे झांसा, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान....
Chhattisgarh Crime, 3 arrested including 2 women, Bunty-Babli gang busted, cheating by pretending to be a big officer of the municipal corporation, cheating in the name of getting Prime Minister's residence scheme दुर्ग। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी-बबली का पर्दाफाश हुआ। सरगना पुरूष एवं उसके सहयोगी दो महिला को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया। स्वयं को नगर निगम का बड़ा अधिकारी बताकर लोगो को झांसा देते थे। थाना सुपेला का मामला है।




Chhattisgarh Crime, 3 arrested including 2 women, Bunty-Babli gang busted, cheating by pretending to be a big officer of the municipal corporation, cheating in the name of getting Prime Minister's residence scheme
दुर्ग। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी-बबली का पर्दाफाश हुआ। सरगना पुरूष एवं उसके सहयोगी दो महिला को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया। स्वयं को नगर निगम का बड़ा अधिकारी बताकर लोगो को झांसा देते थे। थाना सुपेला का मामला है।
सुषमा मोहतेवार द्वारा कुछ माह पूर्व से मकसूद खान, रेशमा खातुन, श्यामली श्रीवास्तव के द्वारा प्रधान मंत्री योजना के तहत नगर निगम भिलाई द्वारा निर्मित प्रधान मंत्री आवास दिलाये जाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी किये है। इसी तरह अन्य तीन पीड़ित मंजू श्रीवास्तव, शुभम, शेख अरमान एवं नमिता वैष्णव के साथ भी इसी तरह गरीब लोगो को तलाश कर लालच दिए।
आरोपी मकसूद को नगर निगम भिलाई का बड़ा अधिकारी बताकर षड़यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर लाखो रूपये का अवैध लाभ अर्जित किया गया है कि सूचना पर आज चारो आरोपीगणों के खिलाफ थाना सुपेला में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान अन्य और कई लोगो से भी इसी तरह ठगी करने की तथ्य आये है।
जिसकी जांच की जा रही है। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं एएसपी शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में आम लोगो को झांसा देकर ठगी करने वालो पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। आज दिनांक 12.10.2022 को प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो लोगो से ठगी करना स्वीकार किये।