Facebook का बदला नाम BIG NEWS: दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी की अब ये होगी पहचान.... CEO मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान.... जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा Facebook......




डेस्क। रीब्रांड की प्लानिंग के तहत फेसबुक ने कंपनी का नाम बदल दिया है। फेसबुक के फॉर्मर सिविक इंटीग्रिटी चीफ, समिध चक्रवर्ती ने इस नाम का सुझाव दिया था। फेसबुक को अब मेटा के नाम से जाना जाएगा। meta.com वर्तमान में meta.org पर रीडायरेक्ट करता है। जो कि चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के तहत डेवलप एक बायोमेडिकल रिसर्च डिस्कवरी टूल है। अब से दुनिया फेसबुक को 'मेटा' के नाम से जानेगी। फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान ये ऐलान किया। लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी। अब उसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक का नया नाम 'मेटा' कर दिया गया है।
मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से अपने सोशल मीडिया कंपनी की दोबारा ब्रान्डिंग करना चाहते हैं। वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहते हैं, एक ऐसी जहां फेसबुक को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए। अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए फेसबुक का नाम बदल मेटा किया गया है। कंपनी का फोकस अब एक मेटावर्स बनाने पर है जिसके जरिए एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का आगाज हो जाएगा जहां पर ट्रांसफर और कम्यूनिकेशन के लिए अलग-अलग टूल का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक के फॉर्मर सिविक इंटीग्रिटी चीफ समिध चक्रवर्ती की तरफ से इस नए नाम का सुझाव दिया गया था। अब क्योंकि मार्क जुकरबर्ग पहले से ही वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी निवेश कर रहे थे, ऐसे में उनके लिए अपनी कंपनी का नाम बदल मेटा करना कोई बड़ी बात नहीं थी। अब इस नए नाम के जरिए वे पूरी दुनिया के सामने खुद को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रखने वाले हैं।