चलो बिलासपुर चलो बिलासपुर 8 फरवरी 20222

चलो बिलासपुर चलो बिलासपुर 8 फरवरी 20222

.......
 
(अरमान हथगेन - कोरिया/चिरमिरी) चिरमिरी की बंद ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने के हेतु मनेंद्रगढ़ विधानसभा के  विधायक डॉ विनय जयसवाल के नेतृत्व में दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे डीआरएम ऑफिस का घेराव करने के लिए चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के विभिन्न नागरिकों सामाजिक संगठनों नेताओं एवं आम जनों से आग्रह है कि आप अपने क्षेत्र में अगर रेल सेवा को पुनः बहाल करना चाहते हैं तो इस अभियान में हमारा साथ दें। जय चिरमिरी
अगर आप हमारे साथ जाना चाहते हैं तो निम्न नंबरों पर संपर्क करें और अपनी जानकारी भेजें
7974264870 ,, 9039407234

साथियों आपको ज्ञात है कि पिछले 2 वर्ष से करोना वायरस के कारण चिरमिरी की संचालित समस्त ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा बंद कर दिया यह है परंतु वैक्सीनेशन के बाद कोविड-19 संक्रमण कम होने के पश्चात भी ट्रेन चालू नहीं की जा रही हैं जिससे कि क्षेत्र के नागरिकों को असुविधा और परेशानियां हो रही हैं इसको देखते हुए केंद्र की गूंगी बहरी सरकार और रेल प्रबंधन को जगाने के लिए चिरमिरी की रेल सुविधा को बहाल करने के लिए विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के द्वारा डीआरएम ऑफिस बिलासपुर का घेराव एवं धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है आप सभी से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में बिलासपुर चलकर चिरमिरी के ट्रेनों को पुनः चालू करने हेतु सहयोग करें।