लाखो के दो इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.... आत्मसमर्पित तीनो नक्सलियो को पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी




सुकमा – सुन्दरराज पी. बस्तर आईजी एवं योज्ञान सिंह उप महानिरीक्षक परिचालन सुकमा रेंज के निर्देशन । एवं एसपी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन पर चलाये जा रहे । नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति एवं जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पुना नर्कोम अभियान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर । नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण,अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग
आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन को त्याग अपना आत्मसमर्पण कर दिया है । आत्मसमर्पण किए नक्सलियों में रमेश मड़कम सीतानदी एलओएस सदस्य, सीतानदी एरिया कमेटी अन्तर्गत मैनपुर-नुआपाड़ डिवीजन ईनामी 01 लाख रूपये निवासी डोकपाल थाना किस्टाराम । दुसरा कवासी जोगा सीएनएम कमांडर, दुलेड़ आरपीसी अन्तर्गत ईनामी 01 लाख रूपये मिनपा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, तीसरा दुधी भीमा जोनागुड़ा मिलिशिया प्लाटून सदस्य निवासी टेकलगुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक (ऑप्स) कार्यालय सुकमा में योज्ञान सिंह डीआईजी (परिचालन) सीआरपीएफ सुकमा, सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्रीमती श्वेता राणा, उप कमाण्डेंट/आसूचना सीआरपीए के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया ।
इस दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास नीति के तहत नियमानुसार दस दस हजार प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जायेगा ।