CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली और कोंडागांव जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने ऐसी जानकारी दी है जिसे सुनकर प्रदेश की जनता ख़ुशी से झूम उठेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
दरअसल, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली और कोंडागांव जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे मौसम के हाल
बस्तर जिले में भारी बारिश हो सकती है। वहीँ पेण्ड्रारोड, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगाव, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजपुर, नारायणपुर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।