CG Snake Rescue VIDEO: पानी नहीं निकल रहा था बाहर, पाइप में घुसकर बैठा था विशालकाय अजगर, फिर हुआ ये, देखें वीडियो

CG VIDEO, Water was not coming out, a giant python was sitting inside the pipe, watch video

CG Snake Rescue VIDEO: पानी नहीं निकल रहा था बाहर, पाइप में घुसकर बैठा था विशालकाय अजगर, फिर हुआ ये, देखें वीडियो
CG Snake Rescue VIDEO: पानी नहीं निकल रहा था बाहर, पाइप में घुसकर बैठा था विशालकाय अजगर, फिर हुआ ये, देखें वीडियो

नयाभारत डेस्क। पानी निकलने वाले पाइप में घुस कर बैठे विशाल काय अजगर को निकलने के लिए 2 घंटे खतरनाक रेस्क्यू चला। कोरबा जिले के पंप हाउस कॉलोनी में एक परिवार किचन के पाइप से पानी बाहर नहीं जानें से कुछ दिनों से परेशान था। नाली जाम होगा सोच कर पाईप को निकलवाने मजदूर बुलाए। फिर जो नजारा था उसको देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। 

श्रीनिवास के किचन में पानी नहीं आ रहा था। सफाई के लिए आदमी बुलाया और पाइप को खुलवाया गया। तभी देखा गया उस पाइप के अंदर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था। अजगर होने की जानकारी रेस्क्यू टीम को दिया गया। 

जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के सीनियर मयंक बागची मौके स्थल पहुंचे और कॉलोनी के लोगों की मदद से पाइप को सावधानी से पहले तो तोड़ा गया। फिर आखिरकार अजगर बाहर आया। सुरक्षित बोरे में भरा गया। तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।