CG VIDEO BREAKING : फिर चर्चा में कवर्धा,मर्डर केस के मास्टरमाइंड अयाज के घर पहुंचा बुलडोजर,ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू,पुलिस और प्रशासन का अमला मुस्तैद, देखिए ये वीडियो….
लालपुर में हुए साधराम यादव हत्याकांड में प्रशासन व पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, हत्याकांड के आरोपी अयाज़ खान के घर प्रशासन कि टीम ने बुलडोजर चला दिया है, सत्ता परिवर्तन के बाद कवर्धा में इस तरहा कि पहली कार्यवाही हुई है,
कवर्धा/लालपुर में हुए साधराम यादव हत्याकांड में प्रशासन व पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, हत्याकांड के आरोपी अयाज़ खान के घर प्रशासन कि टीम ने बुलडोजर चला दिया है, सत्ता परिवर्तन के बाद कवर्धा में इस तरहा कि पहली कार्यवाही हुई है, आज गुरुवार सुबह 08 बजे भारी पुलिस बल के साथ नगरपालिका व जिला प्रशासन कि टीम बुलडोजर लेकर कवर्धा के बीचपारा स्थित अयाज़ खान के घर पहुंची और मकान के समाने के एक मंजिला इमारत को पर बुलडोजर चलना शुरु कर दिया जिससे पुरे शहर में माहौल गर्मा गया है।

20 जनवरी को हुई थी हत्या
कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव 50 साल निवासी लालपुर की धारदार हथियार से गला रेतकर कि गई थी हत्या, हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने घटना के शाम 06 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद लगातार शहर में आरोपी के घर में बुलडोजर चलाने और आरोपी को फांसी देने की मांग उठ रही थी,और आज गुरूवार सुबह ही पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर कि कार्यवाही चालू कर दी है।
एसपी ने बताया की लालपुर हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड अयाज़ खान के मोबाइल,लेपटॉप, मकान व अन्य समानों जांच कि जा रही है बीजपार में आरोपी का अवैध मकान था जिसपर प्रशासन ने बुलडोजर कि कार्यवाही कि है अन्य आरोपियों की भी जांच चल रही है अगर उनका भी मकान अवैध पाया जाता है तो उसपर भी कार्यवाही कि जाएगी ।
