CG ट्रांसफ़र ब्रेकिंग : इन विभागों में अफसरों का बड़े पैमाने पर होगा ट्रांसफर, चल रही हैं तैयारी…
लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही प्रदेश की साय सरकार एअ फिर से एक्शन मोड आ जाएगी . मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में जनता से जुड़ी अहम घोषणाएं, शिलान्यास, उद्घाटन, टेंडर, सप्लाई, ट्रांसफर और पोस्टिंग के कामों में तेजी आ जाएंगे. CG Transfer Breaking: There will be large scale transfer of officers in these departments, preparations are going on




CG Transfer Breaking: There will be large scale transfer of officers in these departments, preparations are going on
रायपुर. लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही प्रदेश की साय सरकार एअ फिर से एक्शन मोड आ जाएगी . मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में जनता से जुड़ी अहम घोषणाएं, शिलान्यास, उद्घाटन, टेंडर, सप्लाई, ट्रांसफर और पोस्टिंग के कामों में तेजी आ जाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस विभाग में डीएसपी से लेकर टीआई तक की ट्रांसफर लिस्ट जारी हो चुकी है. लेकिन राजस्व विभाग में उस टाईप के ट्रांसफर नहीं हो पाए हैं. आचार संहिता से पहले 40 तहसीलदारों को राजस्व विभाग ने ट्रांसफर किया भी तो सरकारी वकीलों के ढंग से सरकार का बचाव नहीं करने की वजह से उस पर भी हाई कोर्ट से स्टे मिल गया. फिलहाल सरकार राजस्व विभाग की बड़ी सर्जरी की तैयारी में जुट गई है .
10 सालों से एक ही तहसील में बैठें हैं तहसीलदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनेक तहसीलों में लंबे समय से कई तहसीलदार, नायब तहसीदार और आरआई जमे हुए हैं. 50 से अधिक ऐसे तहसीलदार, नायब तहसीदार और राजस्व निरीक्षक हैं. जिनका पिछले 10 सालों से जिला नहीं बदला है और करीब पांच साल से उसी तहसील में टिके हुए हैं. विष्णुदेव सरकार राजस्व विभाग के ऐसे मुलाजिमों को लेकर काफी गंभीर है. आचार संहिता समाप्त होने से पहले ही सरकार ने अफसरों को राजस्व अमलों के ट्रांसफर के लिए लिस्ट बनाने का निर्देश दे दिया है।