CG - तराईबेड़ा से हरवेल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग खराब...

CG - तराईबेड़ा से हरवेल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग खराब...
CG - तराईबेड़ा से हरवेल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग खराब...

तराईबेड़ा से हरवेल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग खराब 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल से आश्रित ग्राम तराईबेड़ा को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों सड़क के किनारे दोनों साईड जर्जर हालत हो चुके हैं कभी भी बड़े हादसे होते हुए देखा जा सकता है किनारे बड़े बड़े गड्ढे होने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है और साथ में इन जगहों को अभी तक नहीं बनाया गया है कभी भी ऐ मुख्य सड़क मार्ग ढह सकता है।

यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों का कहना है कि इसके बारे मे भी बहुत दिनों से चर्चा का विषय बन चुका है और इसे को अधिकारी कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ना प्रशासन और ना ही ठेकेदार भी सुध नहीं ले रहे हैं लापरवाही बरती जा रही है कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं हादसे को आमन्त्रित के संकेत दे सकते हैं बरसात के दिनों में इस रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है अभी तक पुलिया भी नहीं बन सका है इस रास्ते से होकर तराईबेड़ा, पिटीसपाल, तितरवंड, गम्हरी जा सकते है।