CG- छात्र की फांसी पर लटकी मिली लाश :स्टूडेंट ने उठाया खौफनाक कदम!...फंदे पर झूल गया 9 वीं का छात्र...शर्ट और शरीर पर खून के धब्बे…हत्या या आत्महत्या ? जाँच में जुटी पुलिस…
CG- Student's body found hanging on the gallows: Student took a dreadful step! ... 9th student hanged on the noose छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले के झोरझोरा झरना के पहाड़ पर आज 9वीं कक्षा के छात्र की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है।




CG- Student's body found hanging on the gallows: Student took a dreadful step! ... 9th student hanged on the noose
नयाभारत डेस्क :छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले के झोरझोरा झरना के पहाड़ पर आज 9वीं कक्षा के छात्र की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। लाश मिलने से हड़कम्प मच गया । छात्र की शिनाख्त राकेश कंवर (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम रेडा का रहने वाला था। घटना नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़वा की है। शव के पास से छात्र की साइकिल और स्कूल बैग भी बरामद हुआ है।
छात्र राकेश की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर की। मौके पर नगरदा थाना पुलिस पहुंची और लाश को नीचे उतारा गया। ASI सनत बनर्जी ने बताया कि छात्र ग्राम किरारी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता था। वो आज स्कूल भी गया था। इसके बाद वहां से झोरझोरा झरना के पहाड़ पर पहुंचा था।
ASI सनत बनर्जी ने कहा कि छात्र के शर्ट और शरीर पर काफी मात्रा में खून लगा हुआ है, इसलिए ये भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने उसकी हत्या करके तो लाश को फांसी पर नहीं लटका दिया। उन्होंने कहा कि ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि स्कूल से छात्र पहाड़ पर कैसे पहुंचा और यहां वो अकेले आया था या फिर किसी के साथ। इसके अलावा क्या उसका किसी से कोई झगड़ा हुआ था या फिर कोई छात्र को ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था।
ASI ने कहा कि छात्र स्कूल की छुट्टी होने से पहले ही वहां से निकल गया था, इसलिए विद्यालय प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि राकेश वहां से क्या कहकर निकला था। उन्होंने कहा कि छात्र के बैग की तलाशी भी ली जा रही है। इधर परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है।(CG- Student's body found hanging on the gallows: Student took a dreadful step! ... 9th student hanged on the noose)