CG महिला पटवारी सस्पेंड : शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई…पटवारी निलंबित..जानिए मामला…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शासकीय दस्तावेजों में कांट–छांट पर महिला पटवारी को निलंबित किया गया है।




CG female Patwari suspended
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शासकीय दस्तावेजों में कांट–छांट पर महिला पटवारी को निलंबित किया गया है। बिलासपुर तहसील के हल्का नंबर 24 ग्राम सेमरताल ( आश्रित राम रमतला) में पदस्थापना के दौरान पटवारी प्रिया द्विवेदी ने भूमि खसरा नंबर 174 के बटांकनो के दस्तावेजों में बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के कांट– छांट किया। जिसकी जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा गठित टीम द्वारा पटवारी के खिलाफ प्रतिवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर एसडीएम बिलासपुर ने पटवारी प्रिया द्विवेदी को निलंबित कर दिया। देखें आदेश