CG - जोगी पार्टी और मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सन्तोष सिंह ने कहा- त्यौहार पर यातायात समस्याओं से हलाकान जनता को फौरन राहत मिले...




जोगी पार्टी और मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सन्तोष सिंह ने कहा- त्यौहार पर यातायात समस्याओं से हलाकान जनता को फौरन राहत मिले
शहर में व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था, यातायात अव्यवस्था से शहर को बचाने स्थायी फूल फ्रूफ प्लानिंग हो- सन्तोष
जोगी पार्टी नेता ने उठाया सवाल -शहर में जनता की तकलीफ विभाग के साथ क्या विधायक महोदय को भी दिखाई देती है?
जगदलपुर : जनता कांग्रेस जोगी पार्टी एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष ने ठीक रक्षाबंधन त्यौहार के समय यातायात व्यवस्था अव्यवस्था के बीच पीस रहे आम लोगों के समस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है ।जिसमें उन्होंने शहर में व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था, यातायात अव्यवस्था से शहर को बचाने स्थायी फूल फ्रूफ प्लानिंग की बात करते हुए कहा है कि यातायात विभाग में पर्याप्त स्टाफ हो और नियमों को ताक पर रखने वालों पर पर्याप्त नियंत्रण ताकि ठीक जरूरत के दिनों में चौराहों के इस विश्व प्रसिद्ध शहर की खूबसूरती और गरिमा बची रहे।
युवा नेता श्री सन्तोष ने आगे कहा है कि विश्व प्रसिद्ध चौराहों के शहर की अपनी गरिमा है परंतु ठीक त्यौहार के समय शहर की जनता यहाँ के अव्यवस्थित यातायात से जिस तरह हलाकान हो रहे हैं इससे यातायात विभाग किस तरह का संदेश दे रही यह समझ से परे है शहर में आए अवस्था के बीच काफिले में चलने वाले नेताओं को क्या है क्या विधायक महोदय को त्यौहार के समय बदहाल व्यवस्था दिखाई देता भी है ।उन्होंने कहा कि संजय मार्केट ,गोल बाजार के साथ चौपटियों में कोई कहीं भी वाहन खड़ा कर देता है यही हाल शहर के मुख्य मार्गों का है ओवर लोड गाड़ियों पर नियंत्रण का अभाव है जिसके चलते किसी भी समय दुर्घटना का भय भूत की तरह डराते रहता है आखिर शहर में स्थाई ट्रेफिक व्यवस्था के साथ अवैध परिवहन में मस्त वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर मनमानियों पर उतारू वाहनों के साथ के साथ नो पार्किंग जोन पर ट्रांसपोर्टरों के कब्जे से शहर को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और मुक्ति मोर्चा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गंभीर है और मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रहेगी परंतु वर्तमान में जरूरी है कि त्यौहार को लेकर विभाग गंभीरता से कार्य योजना के साथ शहर की तिथि को ट्रैफिक को दुरुस्त करें और जनता के चुने हुए नेताजी नींद से जागे ताकि शहर में जनता की परेशानी कम हो।