CG Political News : कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक कल, कांग्रेस प्रत्याशी के नामों पर होगा मंथन, दिया जाएगा अंतिम रूप, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित ये नेता रहेंगे मौजूद ...
छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट से जुड़ी एक बड़ी खबर समने आ रही है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद चुनाव समिति की एक और बैठक होगी।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट से जुड़ी एक बड़ी खबर समने आ रही है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद चुनाव समिति की एक और बैठक होगी। ये बैठक कल मुख्यमंत्री निवास में होगी। सुबह 11 बजे से होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, स्पीकर चरणदास महंत मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रत्याशी के नाम पर आखिरी मुहर लगेगी। उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशी के नाम फाइनल कर लिये जायेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस की CWC की बैठक 9 अक्टूबर को होने वाली है। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी कर दी जायेगी।