CG- पटवारी ने की खुदकुशी: पटवारी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली...सुसाइड नोट में लिखा...जांच में जुटी पुलिस... फैली सनसनी.....

एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पटवारी का नाम शेर सिंह बघेल बतायाजा रहा है। CG-Patwari commits suicide: Patwari's body found hanging on the noose... written in suicide note... Police engaged in investigation

CG- पटवारी ने की खुदकुशी: पटवारी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली...सुसाइड नोट में लिखा...जांच में जुटी पुलिस... फैली सनसनी.....
CG- पटवारी ने की खुदकुशी: पटवारी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली...सुसाइड नोट में लिखा...जांच में जुटी पुलिस... फैली सनसनी.....

CG-Patwari commits suicide: Patwari's body found hanging on the noose...

जगदलपुर 17 अक्टूबर 2022। एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पटवारी का नाम शेर सिंह बघेल बतायाजा रहा है। घटना जगदलपुर के परपा इलाके की बतायी जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि इस मामले में अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।

 

मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। नोट में परेशानियों के चलते आत्महत्या करने का जिक्र है। युवक का नाम शेर सिंह बघेल था।जानकारी के मुताबिक, सुबह पोदगुड़ा निवासी पटवारी शेर सिंह बघेल नाश्ता कर अपने कमरे में चला गया था। दोपहर तक जब कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजे के बाहर से बहुत आवाज दी। काफी आवाज के बाद भी पटवारी नहीं निकला तो परिजन खिड़की से झांककर देखें। अंदर फंदे पर पटवारी का शव लटका हुआ दिखाई दिया,जिसके बाद इनकी सूचना परपा थाना पुलिस को दी गई।

 

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से निकाला गया। मृतक के कमरे से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण परेशानियों का जिक्र किया है। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।