CG - यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और स्वास्थ्य विभाग बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड एड्स डे के दिन आयोजित मैराथन और एड्स जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया...




जगदलपुर : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और स्वास्थ्य विभाग बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में आज वर्ल्ड एड्स डे के दिन आयोजित मैराथन (Race to beat AIDS) और एड्स जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक सर, डॉ.मैत्री सर (टीबी नोडल), डॉ.रीना लक्ष्मी लेंडिया(डीपीएम) एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से प्रोफेसर डॉ.के.एल.आजाद और डॉक्टर कमलेश इज़ारदार (प्रदर्शक , मेडिसिन विभाग) ने गेस्ट स्पीकर के रूप में भाग लिया। डॉक्टर बसाक सर ने एड्स के परिवर्तित नाम PLHA की भयावहता पर प्रकाश डालते हुए बस्तर को एड्स मुक्त करने के लिए संकल्पित हुए।
डॉ.आजाद एक नेशनल चैंपियन और जीवन में किसी भी प्रकार का नशा ना करने के कारण डॉ.कमलेश और डॉ आजाद स्पोर्ट्स आइकन और यूथ आइकन के रूप में दोनों डॉक्टरों ने युवाओं को एड्स से बचाव के तरीकों के प्रति उचित मार्गदर्शन दिए और कहा कि इस साल का AIDS का थीम है “Take the Rights Path: My Health, My Right!” याने 'सही मार्ग अपनाएं।
लेकिन कौन सा मार्ग अपनाएं ? इस पर डॉ.कमलेश ने कहा हम भी युवा हैं हमें भी अपना हुनर मालूम है निकल पड़ेंगे जिधर रास्ता बन जाएगा लेकिन रास्ता ऐसा बनाना है कि हर किसी बच्चे , जूनियर ,सिनियर और युवा साथियों के लिए आसान , अनुकरणीय और मिशाल हो। जिस रास्ते पर चलकर देश का युवा हेल्थ के साथ वेल्थ के कॉन्सेप्ट को समझे। और स्वस्थ तथा समृद्ध देश के निर्माण में नींव बन सके।
साथ ही मनचले युवाओं को मनमौजी पन और अय्याशी पन से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि अपनी शौक को सीमाओं में बांधे रखिए वरना ये शौक गुनाहों में बदल जाते हैं।
प्रोफेसर डॉ.आजाद सर ने कहा स्वस्थ्य चित्त और अनुशासित युवा ही भारत का भविष्य है। इसके लिए महत्वपूर्ण है संयमित जीवन। अगर आहार विहार अच्छे होंगे तो विचार पुष्ट होंगे, व्यभिचार कम होंगे। तड़क भड़क की ज़िंदगी से ज्यादा बेहतर है सादा जीवन उच्च विचार। इन्हीं आदर्शों के साथ हम एड्स जो कि छत्तीसगढ़ के बस्तर को अपना गढ़ बनाया हुआ है इसको आसनी से उखाड़ फेंकेंगे। आमचो बस्तर, स्वस्थ बस्तर का नारा लगा पाएंगे।
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट संदीप जी एवं कमांडर मुरारका के कुशल मार्गदर्शन में YHAI बस्तर यूनिट के चेयरमैन अनिल लुंकड़ एवं सम्माननीय सदस्य अनिल अग्रवाल , विधू शेखर झा , कोटिश्वर नायडू ,मनीष मूलचंदानी, व्यास , ललित अग्रवाल डॉ.खेमलाल आजाद सर और डॉ.कमलेश इज़ारदार इत्यादि विशेष समाजसेवी ना केवल उपस्थित रहकर चार चांद लगाए बल्कि मैराथन में भी भाग लेकर एड्स जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए।