CG - माकड़ी क्षेत्र में धान कटाई इन दिनों अंतिम चरण में...




माकड़ी क्षेत्र में धान कटाई इन दिनों अंतिम चरण में
माकड़ी : कोंडागांव जिले के मुख्यालय माकड़ी के बेलोंडी इलाके में इन दिनों किसान धान की कटाई के बाद धान का भारा पारम्परिक तरीके से उठाकर खलिहान तक पहुंच रहे हैं जहां मिजाई कर किसान अपनी इस मेहनत की कमाई को निर्धारित धन उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य में बिक्री के लिए पहुंचने तैयार हो रहे हैं। यह तस्वीर माकड़ी विकासखंड के जिले के अंतिम गांव में शामिल बेलोंडी की हैं। इसके बाद ओडिसा राज्य की सीमा लगती है।