CG नर्सिंग छात्रा की मौत : कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिली नर्सिंग छात्रा की लाश, इलाके में फैली सनसनी, आत्महत्या या फिर….पीएम रिपोर्ट में सामने आई ये बात
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बंद कमरे के अंदर नर्सिंग छात्रा की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बंद कमरे के अंदर नर्सिंग छात्रा की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में मृतिका के पेट में अन्न का एक दाना भी नहीं मिला है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने कई दिनों से कुछ खाया नहीं था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जशपुर जिले के बगीचा निवासी महेंद्र सिंह की 21 वर्षीय पुत्री सेजल सिंह नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी। वह 2 साल से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान छात्रा पहले नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी। अभी वह सीतापुर स्थित मुलाजिमपारा में किराए के मकान में अकेली रहती थी।
विगत 13 दिसंबर को छात्रा अपने घर बगीचा से बड़ी बहन के साथ आई थी। दस दिन साथ रहने के बाद उसकी बड़ी बहन वापस चली गई थी। 10 जनवरी को छात्रा की अपनी मां से फोन पर बात हुई थी। तब उसने कहा था कि मुझे अभी ठीक नही लग रहा है, मैं अभी सो रही हूं। इसके बाद रात को भी शायद घरवालों ने फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया था। सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों ने खिडक़ी से अंदर झांक कर देखा तो छात्रा बेड पर लेटी हुई थी। किसी अनहोनी की आशंका से सहमे मकान मालिक ने थाने में इसकी सूचना दी। छात्रा के माता पिता को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया।