CG - एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से एक ही नंबर को 02 ट्रक में लगाकर पिग आयरन ओव्हर लोड मामले में संलिप्त आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार...




एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से एक ही नंबर को 02 ट्रक में लगाकर पिग आयरन ओव्हर लोड मामले में संलिप्त आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
नाम आरोपी :- 1. अजीज अहमद उर्फ राजू पिता अयूब खान निवासी ग्राम पोस्ट कोराव तहसील कोराव छड गडा मोड़ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल पता गाजी नगर मस्जिद के पास ब्यास तालाब समीम खान के घर किराया के मकान बिरगांव खमतराई रायपुर छत्तीसगढ़
जगदलपुर : दिनांक 07.12.23 को प्रार्थी आशीष दास सहायक प्रबंधक एन.एस.एल. नगरनार में रिपोर्ट दर्ज कराया की एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सी.जी. 04 एम.के. 9383, सी.जी. 04 एम 6058 में लगाकर दिनांक 06.12 23 वाहनो मे पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरूद्ध थाना नररनार में अपराध कमाक 236/2023 धारा 420 , 468, 471 भा०द.वि० कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। एवं घटना दिनांक से फरार आरोपी वाहन चालकों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी पुलिस अधीक्षक जगदलपुर के आदेश पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को रायपुर से पता तलाश कर पड़कर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी वाहन चालक अजीज अहमद उर्फ राजू पिता अयूब खान निवासी ग्राम पोस्ट कोराव तहसील कोराव छड गडा मोड़ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार आज दिनांक 14 /02/24 को माननीय न्यायालय जगदलपुर के समझ पेश किया जाएगा । प्रकरण में अब तक कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।मामले में अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।