CG - आरोपी के द्वारा अपने आधिपत्य के बैग में अवैध रूप से नशीले सिरप प्रतिबंधित दवाई रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई...




थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
आरोपी के द्वारा अपने आधिपत्य के बैग में अवैध रूप से नशीले सिरप प्रतिबंधित दवाई रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से Triprolidine Hydrochloride Syrup Lykarex-T-100 ml 67 नग कूल 6700 मिलीलीटर कुल कीमती 11390/- रुपया एवं नगदी रकम ₹700/- को बरामद कर जप्त किया गया।
नाम आरोपी :- बेनीराम भारती पिता लेमन भारती जाति भतरा उम्र 23 साल निवासी आमागुड़ा कचनार चोलनार थाना बस्तर जिला बस्तर छत्तीसगढ़
जगदलपुर : बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्तर के निर्देशन में नशीले सिरप और प्रतिबंधित दवाई की तस्करी-बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि दिनांक 14.02.24 को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति अपने आधिपत्य के बैग में अवैध रूप से नशीले सिरप प्रतिबंधित दवाई रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं की सूचना पर सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपीबेनीराम भारती पिता लेमन भारती जाति भतरा उम्र 23 साल निवासी आमागुड़ा कचनार चोलनार थाना बस्तर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ को पकड़े। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपि के कब्जे से कुल कब्जे से triprolidine hydrochloride syrup lykarex -t-100 ml 67 नग कूल 6700 मिलीलीटर कीमती 11390/- रुपया एवं नगदी रकम ₹700/- को बरामद कर जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 01 नफर आरोपि को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह,
उप निरीक्षक - खोमराज ठाकुर प्र.आर.- अहिलेश नाग, खेदुराम ठाकुर, रमेश पासवान
आरक्षक - मनोज कश्यप