CG NEWS कांस्टेबल सस्पेंड : शराबी कांस्टेबल सस्पेंड ,नशे में पुलिसवाले ने की हुल्लड़बाजी ,करोबारी को दी जमकर गालियां…फिर जो हुआ…वीडियो वायरल होने के बाद,SP ने किया निलंबित…जाने पूरा मामला, देखे आदेश…

CG NEWS Constable Suspended: Drunk constable suspended, drunk cop made a ruckus, hurled abuses at the businessman… then whatever happened… after the video went viral, the SP suspended… know the whole matter, see the order शराबी कांस्टेबल ने नशे में की हुल्लड़बाजी ,करोबारी को दी जमकर गालियां शराब के नशे में हुल्लड़बाजी करने वाले काॅस्टेबल को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है।

CG NEWS कांस्टेबल सस्पेंड : शराबी कांस्टेबल सस्पेंड ,नशे में पुलिसवाले ने  की हुल्लड़बाजी ,करोबारी को दी जमकर गालियां…फिर जो हुआ…वीडियो वायरल होने के बाद,SP ने किया निलंबित…जाने पूरा मामला, देखे आदेश…
CG NEWS कांस्टेबल सस्पेंड : शराबी कांस्टेबल सस्पेंड ,नशे में पुलिसवाले ने की हुल्लड़बाजी ,करोबारी को दी जमकर गालियां…फिर जो हुआ…वीडियो वायरल होने के बाद,SP ने किया निलंबित…जाने पूरा मामला, देखे आदेश…

CG NEWS Constable Suspended

रायपुर।शराबी कांस्टेबल ने नशे में  की हुल्लड़बाजी ,करोबारी को दी जमकर गालियां  शराब के नशे में हुल्लड़बाजी करने वाले काॅस्टेबल को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित आरक्षक का नाम प्रशांत शुक्ला है।

मामला आमानाका थाना क्षेत्र स्थित डाॅल्फिन विला फाॅर्म हाउस की है। डाॅल्फिन विला फाॅर्म हाउस में 30 अगस्त की रात जन्मदिन पार्टी के दौरान होटल कारोबारी पुलकित मित्तल से आरक्षक के दवारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इस बात की जब एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को षिकायत मिली थी तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुये काॅस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। निलंबित आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था।बता दें, पूर्व में भी आरक्षक के द्वारा कबीर नगर थाना प्रभारी से बदसलुकी की शिकायत सामने आई थी। इस शिकायत के बाद काॅस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया था।