CG - Naxalite ब्रेकिंग : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, लाल आतंक को लगा झटका, इनामी सहित 12 नक्सली गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे.....
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। अलग अलग थानों क्षेत्रों से 1 लाख और 20 हजार के इनामी सहित 12 नक्सलियों को पकड़ा है।




बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। अलग अलग थानों क्षेत्रों से 1 लाख और 20 हजार के इनामी सहित 12 नक्सलियों को पकड़ा है। जंगल में सर्चिग दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना जांगला और मिरतुर, थाना क्षेत्रान्तर्गत बेचरम और बड़े तुंगाली व एड्समेटा,जप्पेमरका में डीआरजी बीजापुर ने 12 माओवादियों को धरदबोचा है।
नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे। ये माओवादी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, कंपनी कमांडर की हत्या,रोड खोदना, IED प्लांट करने, शासन विरोधी बैनर लगाने, हत्या, टावरों में आगजनी जैसे घटना मे शामिल थे।