CG साहित्यकार : लोकगायिका आरु साहू ने किया शिखा गोस्वामी के संकलन "भीगे अल्फाजों में" का विमोचन...
लोकगायिका आरु साहू ने किया शिखा गोस्वामी के संकलन "भीगे अल्फाजों में" का विमोचन
सरगांव (छ. ग.) : छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका सुश्री आरु साहू ने दिनाँक 01/05/2023 को ग्राम चंदखुरी (बैतलपुर), जिला मुंगेली निवासी सुश्री शिखा गोस्वामी के काव्य संकलन “कुछ भीगे अल्फाजो में” का विमोचन किया।
शॉपिजन प्रकाशन गुजरात से प्रकाशित प्रथम पुस्तक “भीगे अल्फाजो में” की सफलता के उपरांत यह उनकी जल्द प्रकाशित होने वाली दूसरी कहानी संग्रह "निहारिका की प्रेरक कथाएं" के आवरण पृष्ठ का विमोचन भी किया गया ।
इस अवसर पर सुश्री आरु साहू ने कहा कि इनकी रचनाएं मौलिक/ प्रेरणादायक है । सरस्वती शिशु मंदिर चंदखुरी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि उनके शाला की पूर्व छात्रा सुश्री शिखा गोस्वामी विलक्षण प्रतिभा की धनी रही है निकट भविष्य में इन्हें बड़े मंच से सम्मानित किया जाएगा। विमोचन के अवसर पर लेखिका की माता रेखा गोस्वामी, पिता कमल गिरी गोस्वामी, समाजसेवी मनीष अग्रवाल, शिक्षक मोहन लहरी, सहयोगी अमर साहू ,भागवत साहू व कवरेजकर्ता डीके स्टूडियो चंदखुरी सहित परिजन उपस्थित रहे।
छोटी उम्र में ही राष्ट्रीय पहचान बनाने वाली शिखा को उनके शुभचिंतकों एवं साहित्य की नामी हस्तियों ने उन्हें इ अनेक शुभकामनायें भेजकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
