कबीरधाम पुलिस के द्वारा राज्योत्सव एवं आगामी दीपावली, धनतेरस, नरक चौदस, भाई दूज, के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने थाना सिटी कोतवाली से निकाला गया फ्लैग मार्च।

कबीरधाम पुलिस के द्वारा राज्योत्सव एवं आगामी दीपावली, धनतेरस, नरक चौदस, भाई दूज, के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने थाना सिटी कोतवाली से निकाला गया फ्लैग मार्च।

पुलिस के जवानों को बलवा ड्रिल के साथ देख गुंडा बदमाशों एवं उपद्रवियों के उड़े होश।

शहर वासियों के द्वारा पुलिस के दलबल को देख ताली बजाकर किया गया उत्साहवर्धन।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली से राज्योत्सव एवं आगामी त्योहार दीपावली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने वा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना कोतवाली से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च भारत माता चौक शिवाजी चौक जयस्तंभ चौक- विध्यवासिनी चौक- कडरापारा तिराहा - नवीन बाजार चौक- ठाकुर देव चौक- दर्रीपारा-माहाराणा प्रताप चौक- ठाकुरपारा ऋषभ देव चौक- सराफा लाईन- शीतला मंदिर चौक - करपात्री चौक- यूनीयन चौक-रामजानकी मंदिर- बुढामहादेव मंदिर- मठपारा शहीद कौशल चौक- राजमहल चौक- एकता चौक- जस स्तम्भ चौक, शिवाजी चौक होते हुये वापस कोतवाली पहुंचे। शहर के विभिन्न स्थानों में कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवानों के द्वारा दल बल के साथ पैदल मार्च निकाल शहर वासियों को बेझिझक होकर त्यौहार मनाने कहकर यदि कोई भी असामाजिक तत्व या अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति शहर के किसी भी मोहल्ले में दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा गया साथ ही पुलिस टीम के दल बल को अपने घरों के सामने से जाता देख शहर वासियों के द्वारा ताली बजाकर पुलिस का उत्साह वर्धन भी किया गया।