CG - अंतराज्यीय गांजा तस्कर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा...

CG - अंतराज्यीय गांजा तस्कर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा...
CG - अंतराज्यीय गांजा तस्कर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा...

राजनांदगाव थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही । 

 

अंतराज्यीय गांजा तस्कर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा।

 

आरोपी के कब्जे से 07 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70,000 रूपये नगदी 570 रूपये एवं 01 टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10,000 रूपये जुमला कीमती 80,570 रूपये किया गया जप्त। 

 

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल।

 

अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

 

नाम आरोपी :- मोहम्मद इरफान पिता मोहम्म्द मंसुर अली उम्र 37 साल निवासी नुरी मस्जिद के  पास मोतीझरन थाना धन्नुपाली जिला संबलपुर (उडीसा)

 

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू व साइबर सेल प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.02.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैण्ड खालसा होटल के पास राजनांदगाॅव एक व्यक्ति एक सफेद रंग का थैला में मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगाॅव के संयुक्त टीम द्वारा मौका पहुॅचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकडा गया।

नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद इरफान पिता मोहम्म्द मंसुर अली उम्र 37 साल निवासी नुरी मस्जिद के पास मोतीझरन थाना धन्नुपाली जिला संबलपुर (उडीसा) का होना बताया हाथ में रखे सफेद रंग के थैला को चेक करने पर थैला के अंदर 07 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर मादक पदार्थ रखने के संबंध में वैध कागजात लायसेंस की मांग करने पर कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से 07 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70,000 रूपये एवं नगदी रकम 570 रूपये तथा 01 टच मोबाईल कीमती 10,000 रूपये जुमला कीमती 80,570 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।

           आरोपी के खिलाफ अपराध क्र0 79/24 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगाॅव में दाखिल किया गया आगे भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के तस्करी बिक्री में संलिप्त लोागे के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।  

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा प्रभारी सायबर सेल राजनांदगॅाव, उप0 निरी0 बलदाऊ चन्द्राकर, संजय बरेठ, प्र0आर0 संदीप चैहान, आरक्षक प्रख्यात जैन, अविनाश झा, रंजीत चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।