CG- शर्मनाक: बेटी से पिता ने किया रेप, रिश्ते हुए तार-तार, नातीन के गले में टंगिया व चाकू रख कलयुगी पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, मामला जान कांप जाएगी रूह.....

Chhattisgarh Crime, father raped the daughter, Accused Arrested, knife in the neck of the grandson, Gariaband News: नातीन के गले में टंगिया व चाकू रख पिता ने बेटी से दुष्कर्म किया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का मामला है। थाना छुरा प्रभारी द्वारा तत्परता से महिला की शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

CG- शर्मनाक: बेटी से पिता ने किया रेप, रिश्ते हुए तार-तार, नातीन के गले में टंगिया व चाकू रख कलयुगी पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, मामला जान कांप जाएगी रूह.....
CG- शर्मनाक: बेटी से पिता ने किया रेप, रिश्ते हुए तार-तार, नातीन के गले में टंगिया व चाकू रख कलयुगी पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, मामला जान कांप जाएगी रूह.....

Chhattisgarh Crime, father raped the daughter, Accused Arrested, knife in the neck of the grandson

 

Gariaband News: नातीन के गले में टंगिया व चाकू रख पिता ने बेटी से दुष्कर्म किया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का मामला है। थाना छुरा प्रभारी द्वारा तत्परता से महिला की शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

महिला द्वारा शिकायत की गई कि रात्रि में महिला के पिता द्वारा उसे अकेली पाकर उसकी 06 वर्षीय बच्ची के गले पर चाकू व टंगिया टिकाकर जान माल का भयकारित कर महिला के साथ दुष्कर्म किया तथा घटना के संबंध में किसी को बताने पर बच्ची व महिला को जान से मारने की धमकी दिया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना छुरा पुलिस द्वारा आरोपी पिता के विरूद्ध धारा 506, 376 भादवि0 का मामला पंजीबद्ध किया गया।

 

जिला कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक व उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में तत्काल छुरा पुलिस टीम आरोपी पिता की तलाश पर निकली थी। जहां महिला कि शिकायत के चंद घंटो के भीतर ही आरोपी पिता को हिरासत में लेकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।