CG - रक्तदान कर मानव जीवन बचाने की पहल : छात्र युवा मंच के 100 वे रक्तदान शिविर में 1000 रक्तवीर करेंगे रक्तदान...

CG - रक्तदान कर मानव जीवन बचाने की पहल : छात्र युवा मंच के 100 वे रक्तदान शिविर में 1000 रक्तवीर करेंगे रक्तदान...
CG - रक्तदान कर मानव जीवन बचाने की पहल : छात्र युवा मंच के 100 वे रक्तदान शिविर में 1000 रक्तवीर करेंगे रक्तदान...

छात्र युवा मंच के 100 वे रक्तदान शिविर में 1000 रक्तवीर करेंगे रक्तदान

भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण के अवसर पर महावीर चौक से महाकाल चौक मे होगा आयोजित 


 राजनांदगांव : रक्तदान कर मानव जीवन बचाने की पहल को लेकर कार्य कर रही संस्था छात्र युवा मंच परिवार की साप्ताहिक बैठक आज महावीर मंदिर में आयोजित की गई इस बैठक में संगठन के महत्वपूर्ण सांगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारी ने सहमति दर्ज कर अपने विचार व्यक्त किये, छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बैठक के संचालन करते हुए आगामी कार्यक्रम शहर के 51 वार्ड में रक्तदान जागरूकता शिविर , सदस्यता अभियान, 28 फरवरी शहीद संदीप यदु शहादत दिवस, 12 जुलाई संगठन स्थापना दिवस, व 22 जनवरी 2025 भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के अवसर पर 1000 रक्तवीरो का विशाल रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए  समाज के सभी संस्था, महाविद्यालय विद्यालय समाजिक संगठन और समाज प्रमुखो को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।


 जिले का सबसे विशाल व भव्य रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

रक्तदान के प्रति बने हुए डर व भ्रान्तियो को दूर करने छात्र युवा मंच निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है संगठन ने अभी तक 89 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इन 89 रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय,  विद्यालय संस्कृतिक भवन, मंदिर,  धार्मिक कार्यक्रम,  शहीद जवानों की स्मृति में राजनेताओं के जन्मदिन आदि के साथ नामकरण गृह प्रवेश व विवाह जैसे आयोजनों मे शिविर आयोजित कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया इसी जन जागरूकता के तहत 22 जनवरी 2025 को शहर के मध्य महावीर चौक से महाकाल चौक मे विशाल व भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जो की राजनांदगाव जिले सहित छ्ग प्रदेश के इतिहास मे सबसे विशाल रक्तदान शिविर होगा, आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश संयोजक नागेश यदु रक्तवीर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल प्रदेश अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी रक्तवीर मंच माधव साहू ग्राम अध्यक्ष दुष्यंत सेन हॉर्टिकल्चर कॉलेज अध्यक्ष खेमचंद साहू मार्गदर्शन समिति सदस्य सुरेश साहू उपस्थित रहे।