CG - लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा : आरोपी सुरज दुल्हानी निवासी अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर को टीम द्वारा पता तलाश कर पकड़ा गया...

CG - लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा : आरोपी सुरज दुल्हानी निवासी अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर को टीम द्वारा पता तलाश कर पकड़ा गया...
CG - लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा : आरोपी सुरज दुल्हानी निवासी अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर को टीम द्वारा पता तलाश कर पकड़ा गया...

चाकू दिखाकर आम लोगो को डराने धमकाने करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही 

लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था   

आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज

24 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

जप्त संपत्ति :- एक चाकु।

नाम आरोपी :- सुरज दुल्हानी पिता साधुराम दुल्हानी उम्र 30 वर्ष निवासी अशोका लाईफ स्टाईल  

    धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)

जगदलपुर : 

विवरण :-

      पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में चाकू लेकर आमालोगों को डराने धकमाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 22.02.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही सुरज दुल्हानी हाथ में लोहे का चाकू लेकर वहां से गुजरने वाले आमलोगो को डराने धमकाने की सूचना पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

अनुसंधान :- 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक  मिलिंद पाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठोर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपी सुरज दुल्हानी निवासी अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर को टीम द्वारा पता तलाश कर पकड़ा गया।

आरोपी सुरज दुल्हानी ने पुछताछ पर बताया कि दिनांक 22.02.2024 के आमलोगो को चाकू से डराने धमकाने स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी सुरज दुल्हानी से चाकु को बरामद कर, गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

सउनि. - दिनेश ठाकुर 

आर0 - नकुल नुरेटी, रवि सरदार, रोशन चैहान,