CG - धरमपुरा जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था, 1 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में...

CG - धरमपुरा जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था, 1 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में...
CG - धरमपुरा जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था, 1 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में...

चाकू दिखाकर आमलोगो को डराने धमकाने करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही 

धरमपुरा जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था   

आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज

1 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

जप्त संपत्ति :- एक लोहे का धारदार चाकु।

नाम आरोपी :-  रवि बघेल पिता स्वर्गीय सुमन बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला-बस्तर (छ0ग0)

जगदलपुर : 

विवरण :-

      पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में साईं मन्दिर के पास धरमपुरा में चाकू लेकर लहराते हुए आम लोगों को डराने धकमाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

      ज्ञात हो कि दिनांक 17.03.2024 को मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति साईं मन्दिर के सामने फल दुकान के पास धारदार चाकू लहराते हुए आने जाने वाले आम लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर  थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी रवि बघेल पिता स्व. सुमन बघेल के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू को जप्त करते हुए आरोपी रवि बघेल को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया , 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उ. नि. - अरुण मरकाम

स. उ. नि. - सतीश श्रीवास्तव 

आर0 - प्रकाश नायक, अजित सरकार