CG - अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नं0 3 में बदमाश द्वारा नशे की हालत में पार्किंग में खड़े तीन वाहनो को ठोकर मारकर किया क्षतिग्रस्त, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार...

CG - अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नं0 3 में बदमाश द्वारा नशे की हालत में पार्किंग में खड़े तीन वाहनो को ठोकर मारकर किया क्षतिग्रस्त, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार...
CG - अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नं0 3 में बदमाश द्वारा नशे की हालत में पार्किंग में खड़े तीन वाहनो को ठोकर मारकर किया क्षतिग्रस्त, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार...

शहर में आदतन गुण्डा बदमाश पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

बदमाश द्वारा नशे की हालत में पार्किंग में खड़े तीन वाहनो को ठोकर मारकर किया क्षतिग्रस्त

काॅलोनी वासियो के साथ वाद विवाद होकर मारपीट करने पर था उतारू

थाने के गुण्डा बदमाश के खिलाफ पूर्व मारपीट, लडाई झगड़ा के कई मामले दर्ज है

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का

नाम आरोपी- सुरज दुल्हानी पिता साधुराम दुल्हानी उम्र 35 साल निवासी अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)  

जगदलपुर :

विवरण :-

पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली क्षेत्र के गुण्डा बदमाश के द्वारा अशोका लाईफ स्टाईल धरमपुरा नं0 3 के पार्किंग में खड़े वाहनो को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर, कालोनी वासियो से लड़ाई झगडा करने वाले गुण्डा बदमाश पर कार्यवाही किया गया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 31.05.2024 एवं 01.06.2024 को सुरज दुल्हानी अपने घर मे पत्नी से लड़ाई झगडा कर, मारपीट किया और शराब के नशे की हालत में वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपर्वूक चलाते लाकर, काॅलोनी के पार्किंग में खड़े तीन वाहनो को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया है।

काॅलोनी वासियो के साथ वाद लडाई झगडा होकर मारपीट करने पर उतारू था कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  दिलिप कोसलें के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया था।

जहाॅ पर सुरज दुल्हानी को पुलिस टीम के समझाने के बावजुद और उग्र होकर पुलिस के मौजुदगी में काॅलोनीवासियो के साथ लडाई झगडा गाली गलौच धक्का मुक्की कर उतारू था। जिसे टीम द्वारा मौके से आरोपी सुरज दुल्हानी को पकड़ कर थाना लाये। जिसे पर प्राथीयो के रिपोर्ट पर आरोपी सुरज दुल्हानी के खिलाफ अप0क्र0-237/24 धारा 294,323,506 भादवि0, अप0क्र0 236/2024 धारा 279,427 भादवि0, 185 एम0व्ही0 एक्ट तथा धारा 151 जा0फौ0 के तहत् विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर,जेल दाखिल किया गया है। 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- 

निरीक्षक - सुरेश जांगड़े

उपनिरी.- लोकेश्वर नाग

सहा.उपनिरी.- दिनेश उसेण्डी

प्र.आर. - उमा भगत

आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार।