CG- महिला आयोग नियुक्ति BREAKING: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, राज्य महिला आयोग में 5 सदस्यों की नियुक्ति, देखें आदेश

State Government issued order, appointment of 5 members in State Women Commission

CG- महिला आयोग नियुक्ति BREAKING: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, राज्य महिला आयोग में 5 सदस्यों की नियुक्ति, देखें आदेश
CG- महिला आयोग नियुक्ति BREAKING: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, राज्य महिला आयोग में 5 सदस्यों की नियुक्ति, देखें आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग से आदेश जारी किया गया है। राज्य महिला आयोग में 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। लिस्ट में बलौदाबाजार की लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद की सरला कोसरिया, दंतेवाडा की ओजस्वी मण्डावी, सुकमा की दीपिका सोरी और जशपुर की प्रिथबंदा सिंह जूदेव का नाम शामिल हैं। 

सदस्यों का कार्यकाल आदेश जारी होने के दिनांक से 03 वर्ष अथवा आगामी आदेश तक के लिए होगा।