CG -गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, बोले - क्या चाहते हैं नक्सली, यदि नक्सलियों को वीडियो काल में बात करना है तो करें ….मैं बात करने के लिए तैयार हूं…
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा आज सिविल लाइन सी-4 बिल्डिंग पहुंचे। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से 112 की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। वहीं पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यदि नक्सलियों को वीडियो काल में बात करना है तो वीडियो काल में बात करें, मैं बात करने के लिए तैयार हूूं।




रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा आज सिविल लाइन सी-4 बिल्डिंग पहुंचे। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से 112 की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। वहीं पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यदि नक्सलियों को वीडियो काल में बात करना है तो वीडियो काल में बात करें, मैं बात करने के लिए तैयार हूूं।
विजय शर्मा ने कहा-काम करने के लिए सरकार के पास केवल पांच साल ही रहते हैं। लेकिन पुलिस सालों साल तक सेवा करती है इसलिए बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था बनायी जाएगी।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुरक्षा बलों के लिए बुलेट प्रूफ हेलमेट के सवालों पर कहा कि सुरक्षा बलों की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है उनके लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा।
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि क्या नक्सलियों को चीन जैसी व्यवस्था चाहिए , क्या नक्सलियों को कम्युनिष्ट जैसी व्यवस्था चाहिए। लोकतंत्र सबसे अच्छी व्यवस्था है। जनता की सेवा के लिए यदि नक्सली सड़क बनाने के लिए पर्चे फेंकते हैं लेकिन नक्सली इलाकों में स्कूल, अस्पताल जैसे विकास करने नहीं देते तो फिर नक्सली चाहते क्या हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि मैं हर तरीके से बात चीत करने के लिए आमंत्रित करता हूँ यदि फेस टू फेस बात नहीं करना है तो वीडियो काल पर बात कर लें और नहीं तो मीडिया को बता दें कि क्या चाहते हैं।