CG - मैली हो रही शिवना नदी में मछलियों का घुटने लगा दम, लाखों की संख्या में मिली मरी मछलियां, जताई जा रही ये आशंका.....

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में सरगांव थाना अंतरगर्त धुमा गांव स्थित शिवनाथ नदी में भाटिया वाइन मर्चेंट की बड़ी लापरवाही की वजह से लाखों मछलियां मर गई। स्थानीय लोग शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जता रही है।

CG - मैली हो रही शिवना नदी में मछलियों का घुटने लगा दम, लाखों की संख्या में मिली मरी मछलियां, जताई जा रही ये आशंका.....
CG - मैली हो रही शिवना नदी में मछलियों का घुटने लगा दम, लाखों की संख्या में मिली मरी मछलियां, जताई जा रही ये आशंका.....

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में सरगांव थाना अंतरगर्त धुमा गांव स्थित शिवनाथ नदी में भाटिया वाइन मर्चेंट की बड़ी लापरवाही की वजह से लाखों मछलियां मर गई। स्थानीय लोग शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जता रही है। साथ ही दूषित अपशिष्ट पदार्थ से नदी का पानी भी मैला हो गया है।

बता दें कि कुछ महीने पहले पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने शराब फैक्ट्री के प्रबधंक को नोटिस जारी किया था। एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी। लाखों मछलियों की मौत पर एसडीएम ने अब पर्यावरण बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है।