CG-पहला नतीजा ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भाजपा का खुला खाता,इस सीट पर BJP प्रत्याशी ने 30000 से अधिक मतों से दर्ज की जीत…पढ़िए सभी सीटों का Live Update…

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में भाजपा का खुला खाता, लुंड्रा सीट पर प्रबोध मिंज ने 30000 से अधिक मतों से दर्ज की जीत।

CG-पहला नतीजा ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भाजपा का खुला खाता,इस सीट पर BJP प्रत्याशी ने 30000 से अधिक मतों से दर्ज की जीत…पढ़िए सभी सीटों का Live Update…
CG-पहला नतीजा ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भाजपा का खुला खाता,इस सीट पर BJP प्रत्याशी ने 30000 से अधिक मतों से दर्ज की जीत…पढ़िए सभी सीटों का Live Update…

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में भाजपा का खुला खाता, लुंड्रा सीट पर प्रबोध मिंज ने 30000 से अधिक मतों से दर्ज की जीत। 

छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त के साथ ही नई सरकार को लेकर हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी दफ्तर में आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अरुण साव, पवन साय, संतोष पांडेय के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हैं।


कवर्धा- विजय शर्मा- भाजपा- 12092

कोरबा- लखनलाल- भाजपा 10235

कुनकुरी- विष्‍णुदेव-भाजपा- 10924

लोरमी- अरुण साव- भाजपा- 16371

महासमुंद- डॉ. रश्मि चंद्राकर- कांग्रेस- 9044

सरायपाली- चतुरी नंद- कांग्रेस- 16719

सारंगगढ़- उत्‍तरी जांगड़े- कांग्रेस- 17628

वैशालीनगर- रिकेश सेन- भाजपा- 12247

पत्‍थलगांव- गोमती साय- भाजपा- 16034

रायपुर उत्‍तर- पुरंदर मिश्रा- भाजपा- 12003

रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल- भाजपा- 16415

रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत- भाजपा- 15284

रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू- भाजपा- 229302

राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह- भाजपा- 20625

रामानुजजंग- राम विचार नेताम- भाजपा- 17537

रामपुर- फूल सिंह राठिया- कांग्रेस- 8313

अंतागढ़ विक्रम उसेंडी भाजपा 20005

अकलतरा राघवेंद्र कुमार कांग्रेस 10301 

बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े- भाजपा- 4506 

बलौदाबाजार शैलेश नितिन- कांग्रेस 9123 

भानुप्रतापुर- सावित्री मंडावी- कांग्रेस- 11305

भठगांव- लक्ष्‍मी राजवाड़े-भाजपा- 9203

बिलासपुर- अमर अग्रवाल- भाजपा- 13204

बिंद्रानवागढ़- जनक ध्रुव- कांग्रेस- 14819

डौंडी लोहरा- अनिला भेंडि़या- कांग्रेस- 13256

डोंगरगढ़- हर्षि‍ता स्‍वामी- कांग्रेस- 11020

दुर्ग शहर- गजेंद्र यादव- भाजपा 14600

जगदलपुर- किरण देव- भाजपा- 15707

जशपुर- रायमुनी भगत- भाजपा- 18395

ब्रेकिंग नारायणपुर

11 राउंड

बीजेपी 8763 वोट से आगे

12: 30 pm

विधानसभा भानुप्रतापपूर नौवे राउंड में कांग्रेस 15587 मतो से आगे

कांग्रेस – सावित्री मण्डावी – 35962
भाजपा – गौतम उईके – 20375

***********************************************************************

12: 20pm

गरियाबंद :- पांचवा राउंड
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
विधानसभा का नाम – बिन्द्रानवागढ़ ( क्रं.55 )
कैंडिडेट का नाम –
कॉग्रेस – जनक ध्रुव 26645
बीजेपी – गोवर्धन मांझी 14463
इतने मतों (votes) से आगे – ( राउंड 05 ) – कांग्रेस 10182 मतों से आगे

गरियाबंद :- पांचवा राउंड
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
विधानसभा का नाम – राजिम ( क्रं.54 )
कैंडिडेट का नाम –
कॉग्रेस – अमितेश शुक्ल 24323
बीजेपी – रोहित साहू 20065
इतने मतों (votes) से आगे – ( राउंड 5 ) – कांग्रेस मतों से 4258 आगे

*************************************************************************

बेमेतरा में तीसरा राउंड के बाद

भाजपा दीपेश साहू 2500 आगे
कांग्रेस आशीष छाबड़ा छबड़ा पीछे

नवागढ़ विधानसभा 
भाजपा दयाल दास बघेल 2500 आगे
कांग्रेस गुरु रूद्र पीछे

साजा विधानसभा 
भाजपा ईश्वर साहू 746 आगे
कांग्रेस रविन्द्र चौबे पीछे

दुर्ग के अहिवारा में तीसरा राउंड के बाद
निर्मल कोसरे कांग्रेस -12002

डोमन लाल कोर्सेवाडा भाजपा -13545
बीजेपीदुर्ग ब्रेकिंग

अहिवारा तीसरा राउंड
निर्मल कोसरे कांग्रेस -12002

डोमन लाल कोर्सेवाडा बीजेपी -13545
भाजपा 1543 वोट से आगे

****************************************************************************

चार राउंड के बाद

जगदलपुर सीट पर
कांग्रेस= 14765
भाजपा= 22061
अंतर=7296भाजपा

बस्तर
कांग्रेस=20272
भाजपा=18152
अंतर=2120 कांग्रेस

चित्रकोट
कांग्रेस=14406
भाजपा=14668
अंतर=262भाजपा

*************************************************************************

सातवाँ राउंड

कसडोल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू 16514 मतों से आगे…

पांचवा राउंड

बलौदाबाजार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश त्रिवेदी 5533 मतों से आगे

पांचवा राउंड

भाटापारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा 1537 मतों से आगे.

**************************************************************************

राजनांदगांव। डोंगरगांव विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू छठवें राउंड में भाजपा प्रत्यासी भरत लाल वर्मा के मुकाबले में 1164 वोट से आगे चल रहे हैं।

**************************************************************************

राजनांदगांव विधानसभा। पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रमन सिंह लगभग 17200 वोट से आगे चल रहे हैं।

**************************************************************************

तीसरे राउंड में मिले वोट की संख्या,

1. रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को 20991 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को 8264 वोट पड़े हैं।

( भाजपा आगे )

**************************************************************************

दूसरे राउंड में मिले वोट की संख्या,

रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को 6708 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को 2720 वोट पड़े हैं।

( भाजपा आगे )

चार राउंड के बाद कुल वोट

खरसिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल को 20111 और भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को 14096 वोट पड़े हैं।

(कांग्रेस आगे)

पांचवां राउंड के बाद

लैलूंगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार को 14475 और भाजपा प्रत्याशी समिति सत्यानंद राठिया को 11837 वोट मिले हैं।

(कांग्रेस आगे)

धरमजयगढ़ विधानसभा से तीसरे राउंड का परिणाम आते तक कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया को 21972 और भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को 18198 वोट पड़ा है।

(कांग्रेस आगे )

तीसरे राउंड में वैशाली नगर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी से रिकेश सेन 5840मत से आगे चल रहे हैं

**************************************************************************

दुर्ग ब्रेकिंग अपडेट

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र

तीसरे राउंड में
ललित चंद्राकर बीजेपी – 11012
ताम्रध्वज साहू कांग्रेस – 7445

3567 वोटों से बीजेपी आगे

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र
तीसरे राउंड में

डोमन लाल कोर्सवाडा , बीजेपी 10370

निर्मल कोसरे, कांग्रेस 6911

3459 मतों से बीजेपी आगे

दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र

तीसरा राउंड में
अरूण वोरा (कांग्रेस)5653

गजेंद्र यादव (बीजेपी) 13324

7671 मतों से बीजेपी आगे

**************************************************************************

छत्तीसगढ़ से 8 मंत्री चल रहे पीछे

छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर चल रही है। पल-पल रुझानों में आंकड़े बदल रहे हैं। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा बहुमत का आंकड़ा छू लेती है। उधर, पाटन सीट से चाचा भूपेश बघेल की भतीजे विजय से कांटे की टक्कर चल रही है।

जिला – दुर्ग छत्तीसगढ़
विधानसभा का नाम- विधानसभा 62 पाटन
पाटन राउंड- 3
बीजेपी प्रत्याशी- विजय बघेल
कांग्रेस प्रत्याशी- भुपेश बघेल
बीजेपी वोट- 16166
कांग्रेस वोट- 15759
आगे-विजय बघेल
पीछे-भुपेश बघेल

तीसरे राउंड में भी पीछे चल रहे हैं सीएम बघेल

*****************************************************************************

दुर्ग ग्रामीण से सेकंड राउंड का मतदान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 7445 भाषा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को 11012 भाजपा प्रत्याशी 3571 मतों से आगे चल रहे हैं

अहिवारा विधानसभा सेंकड राउंड का मतदान भाजपा प्रत्याशी डोमनलाल 10370 कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरो 6911 मत प्राप्त हुए, भाजपा प्रत्याशी 3459 मतों से आगे चल रहे हैं

*****************************************************************************

तीसरे राऊंड की गणना में राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. रमन सिंह 8 हजार 97 वोट से आगे।

*****************************************************************************

धमतरी विधानसभा में रंजन साहू 1100 मतों से पीछे चल रही है
अंबिका मरकाम सिहावा से 1000 मतों से आगे
कुरूद से अजय चंद्राकर 3000 मतों से आगे

*****************************************************************************

दुर्ग ग्रामीण से सेकंड राउंड का मतदान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 7445 भाषा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को 11012 भाजपा प्रत्याशी 3571 मतों से आगे चल रहे हैं

*****************************************************************************

सूरजपुर में भाजपा आगे

सूरजपुर की प्रतापपुर विधानसभा सीट पर
कांग्रेस  — 2991
बीजेपी — 5133
बीजेपी की सकुन्तला सिंह पोर्ते 2142 मतों से आगे

सूरजपुर की भटगांव विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
कांग्रेस- 1430
बीजेपी- 5112
3682 मतों से बीजेपी आगे

सूरजपुर की प्रेमनगर विधानसभा सीट
कांग्रेस – 4124
बीजेपी – 5163
बीजेपी के भुलन सिंह मराबी 1039 मतों से आगे