CG - शातिर चोर चढ़े क्राइमब्रांच और कोतवाली पुलिस ही हत्थे...




शातिर चोर चढ़े क्राइमब्रांच और कोतवाली पुलिस ही हत्थे
अगल अलग स्थानो से चोरी के मामले में 5 आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली
हाउसिंग बोर्ड,मोहन नगर एवं मैत्री संघ गली के सुने घरो से की गई थी चोरिया
आरोपियो ने चोरी के जेवरातो को मोहल्ले के व्यक्ति के पास बेचकर लिये थे पैसे
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र में चार चोरी के वारदातो का खुलासा
आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियो से 02 नग सोने का बाली, 02 नग अंगुठी, 01 नग मंगलसूत्र , 02 नग झुमका, 01 नग चैन, 01 नग हार, 03 जोडी जुता, 04 नग जींस 15 नग शर्ट/टीशर्ट, बाजारू गहने मंगलसूत्र, एक जोडी झुमका व पायल, एक आलमारी एवं एक बेड पलंग तथा लोहे का औजार, मास्टर चाबी 8 नग, एक ताला एवं नगदी रकम 10,000 रूपये बरामद
जुमला कीमती-5,95,000 रूपये।
नाम आरोपी :- 01.संजीव कुमार जोशी उर्फ अक्की पिता स्व0 परमेश्वर जोशी उम्र 32 साल नि0 नयामुण्डा दास किराना गली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)
02.रोहित पटेल पिता भवानी पटेल उम्र 19 साल जाति पनारा निवासी नयामुण्डा दास किराना गली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)
03.रवि बघेल पिता सुमन बघेल उम्र 20 साल निवासी नयामुण्डा दास किराना गली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)
04. दो विधि से संघर्षरत् बालक।
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग स्थानो से हुये चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 1. दिनांक 29.06.2024 के 10 बजे हाउसिंग बोर्ड कालोनी प्रार्थी राजेशचंद्र मिश्रा के घर अंदर घुसकर दरवाजा तोड कर आलमारी में रखे नगदी 5000 रूपये एवं एक सोने की अंगुठी कीमती 10,000 रूपये 2. दिनांक 19.07.2024 के 19ः30 बजे से 22.07.2024 के 13ः30 बजे मध्य मोहन नगर प्रार्थी रविन्द्र कुमार चैधरी के घर अंदर दीवन में रखे सोने के जेवरात सोने की हार, 01 मंगलसूत्र, एक नग हार लंबा वाला,दो जोडी कान की बाली, दो नग चैन, चार नग कंगन, 06 नग अंगुठी,सिंदुर डब्बा चांदी का, 01 नग चांदी का सिक्का, कुल कीमती 85000 एवं नगदी रकम 10,000 रूपये 3. दिनांक 19.07.2024 के रात्रि 23ः50 बजे दिनांक 20.07.2024 के रात्रि 01ः05 बजे के मध्य प्रार्थी दिव्यांशु पांडे के घर का दरवाजा धक्का देकर, अंदर घुसकर घर में रखे तीन जोडी जुता एवं कपडे 04 जींस एवं 15 नग शर्ट-टीशर्ट कीमती 10,000 रूपये तथा 4. मैत्री संघ गली में प्रार्थी दीपक कुमार घोस के घरसे दिनांक 24.07.2024 के सुबह 04 से 5 बजे के मध्य घर अंदर घुसकर दरवाजा तोडकर दो मोबाईल, पीतल/कांसे की गोल चपटी डिब्बा एवं चंादी का सिक्का, चांदी का ताबिज कीमती 27,880 रूपये को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये है कि प्रार्थीयो के रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर 5 संदेहियो को पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम रोहित पटेल,रवि बघेल एवं 2 विधि से संर्घषरत् बालक सभी निवासी जगदलपुर के रहने वाले बताये जो सभी साथी मिलकर शहर के सुने मकानो के अंदर घुस कर लोहे के औजार से दरवाजा, ताला तोड़कर दिनांक 29.06.2024 के रात्रि में हाउसिंग बोर्ड कालोनी के घर अंदर घुसकर दरवाजा तोड कर आलमारी में रखे नगदी 5000 रूपये एवं एक सोने की अंगुठी को, दिनांक 19.07.2024 को रात्रि में मोहन नगर के घर अंदर दीवन में रखे सोने के जेवरात सोने की हार, 01 मंगलसूत्र, एक नग हार लंबा वाला, दो जोडी कान की बाली, दो नग चैन, चार नग कंगन, 06 नग अंगुठी,सिंदुर डब्बा चांदी का, 01 नग चांदी का सिक्का एवं नगदी रकम 10,000 रूपये दिनांक 19,20.07.2024 के रात्रि मैत्री संघ गली के घर का दरवाजा धक्का देकर घर में रखे तीन जोडी जुता एवं कपडे 04 जींस एवं 15 नग शर्ट-टीशर्ट दिनांक 24.07.2024 रात में मैत्री संघ गली के घर अंदर घुसकर दरवाजा तोडकर दो मोबाईल, पीतल/कांसे की गोल चपटी डिब्बा एवं चंादी का सिक्का, चांदी का ताबिज को चोरी करना तथा चोरी के कुछ जेवरातो को संजीव कुमार जोशी उर्फ अक्की के पास बेच कर पैसे लेना बताये और शेष बचे जेवरात को आपस मे बांटकर अलग अलग स्थानो में छुपा रखना व चोरी के 2 मोबाईल फोन को प्रीतम लेकर भाग गया है बताने पर, संजीव कुमार जोशी का पता तलाश कर पुछताछ करने पर बताया कि मोहल्ले के रवि बघेल, रोहित पटेल और 02 विधि से संर्घषरत बालको से चोरी के जेवरातो को खरीदना बताया सभी के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियो से 02 नग सोने का बाली, 01 नग अंगुठी, 01 नग मंगलसूत्र , 02 नग झुमका, 01 नग चैन, 01 नग हार, 03 जोडी जुता, 04 नग जींस 15 नग शर्ट/टीशर्ट, बाजारू गहने मंगलसूत्र,झुमका व पायल, एक आलमारी एवं एक बेड पलंग तथा लोहे का औजार, मास्टर चाबी 8 नग, एक ताला एवं नगदी रकम बरामद कर जुमला रकम लगभग 5,95,000 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। मामले के एक फरार आरोपी का पतासाजी जारी है, शीघ्र गिरफ्तार की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह,सुरेश जांगडे, लीलाधर राठौर
उपनिरी - प्रमोद सिंह ठाकुर,लोकेश्वर नाग
सहा.उपनिरी. - पुरूषोत्तम नायडू, दिनेश उसेण्डी,देवेन्द्र राय,भुवनेश्वर पाण्डे
प्रआर.- अनंत बघेल,उमेश चंदेल,क्षमा साहू,देवचरण पेन्द्रो
आर. - युवराज ठाकुर, भुपेन्द्र नेताम, रोशन चैहान,ओकार राज,रमेश पोर्ते, विनोद खेस, प्रदीप कश्यप, सोनू गौतम, हिमांशु यादव एवं रीना अनंत।