CG - नशीली दवाईयों की तस्करी ! एक व्यक्ति जो अपने मोटर सायकल में अवैध नशीली गोली दवाईया काफी मात्रा में मिला, धोबीगुडा चैक में तस्करी करते पकडा गया आरोपी, आरोपी से 3600 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट बरामद, अनुमानित कीमत 8,640/- रूपये आंकी गई...

CG - नशीली दवाईयों की तस्करी ! एक व्यक्ति जो अपने मोटर सायकल में अवैध नशीली गोली दवाईया काफी मात्रा में मिला, धोबीगुडा चैक में तस्करी करते पकडा गया आरोपी, आरोपी से 3600 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट बरामद, अनुमानित कीमत 8,640/- रूपये आंकी गई...
CG - नशीली दवाईयों की तस्करी ! एक व्यक्ति जो अपने मोटर सायकल में अवैध नशीली गोली दवाईया काफी मात्रा में मिला, धोबीगुडा चैक में तस्करी करते पकडा गया आरोपी, आरोपी से 3600 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट बरामद, अनुमानित कीमत 8,640/- रूपये आंकी गई...

अवैध नशीले दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही  

 

धोबीगुडा चैक में तस्करी करते पकडा गया आरोपी

 

आरोपी से 3600 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट बरामद 

 

अनुमानित कीमत 8,640/- रूपये

 

जप्त संपत्ति-एक मोबाईल, मोटर सायकल व नगदी रकम 250 रूपये

 

एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही 

 

नाम आरोपी :-

समल कुमार नाग पिता मुकुंद नाग उम्र 33 साल नि. कोसा सेंटर के पीछे जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

                  

जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को  सफलता मिली है। 

            ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो अपने मोटर सायकल में अवैध नशीली गोली दवाईया काफी मात्रा में रखकर जगदलपुर की ओर आ रहा है। कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा धोबीगुडा चैक में एक व्यक्ति, अपने मोटर सायकल से आते मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी का पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम समल कुमार नाग निवासी जगदलपुर का होना बताया। जिसके अधिपत्य में रखे एक क्रीम रंग थैला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई टेबलेट । Alprazolam Tablets ip 0.5 mg Alpracan-0.5, 3600 नग मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से 3600 नग टेबलेट, 01 मोबाईल, एक मोटर सायकल व नगदी रकम 250 रूपये को बरामद कर,जप्त किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 8640/-रूपये आंकी गई है। 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े

उपनिरी. - प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार, भुनेष्वर चंद्रवंशी 

प्रआर. - अनंत बघेल, अनिल कन्नौजे, उमेष चंदेल

आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम,रवि सरदार, युवराज सिंह, भीगु कश्यप, उत्तम धुव, नुकुल नुरेटी।