CG - इंजीनियरिंग छात्रा की मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र-छात्रा को लिया चपेट में, बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग छात्रा की हुई मौत, खून से सनी सड़क......
जिले के कोनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तड़के सुबह ट्रक की चपेट में आने से गुरुघासी दास यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक इंजीनियरिंग छात्रा की मौत हो गई है।




बिलासपुर। जिले के कोनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तड़के सुबह ट्रक की चपेट में आने से गुरुघासी दास यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक इंजीनियरिंग छात्रा की मौत हो गई है। वही बाइक चला रहा छात्र बुरी तरह घायल हो गया है। इस घटना के बाद जीजीयू के छात्रों ने सिम्स हॉस्पिटल का घेराव कर दिया।
बता दें कि मृतिका कुमारी शैलजा सिंह कानपुर की रहने वाली थी। वह सुबह करीब 4 बजे इंजीनियरिंग छात्र शेल्फर शेट्ठी के साथ बाइक क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 1084 पर सवार होकर खाना खाने रतनपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच सेंदरी पुल के पास रतनपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजी 5691 के चालक के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार छात्र और छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे बाइक सवार युवती ट्रक के पहियों के नीचे दब गई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक ट्रेलर की टक्कर से दूर जाकर गिर गया। जिसे गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।