नाबालिग लड़कियो से छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं। कबीरधाम सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा घरअंदर घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर पहुंचाया गया सलाखों के भीतर।




कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थीया द्वारा दिनांक- 26/08/2021 को थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह आज दिनांक 26/8/21को घर में अकेली थी l घोटिया रोड कवर्धा में किराए में रहने वाली महिला का भाई धर्मेंद्र झारिया पिता गोरेलाल झारिया उम्र 31 वर्ष निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग शाम 4 बजे इसके रूम अंदर घुस आया और इसे बेइज्जत करने के नियत से पीछे से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा इसके चिल्लाने पर मकान मालकिन आई और धर्मेंद्र को डाट फटकार लगाई तो वह भाग गया है जो अभी तक वापस नहीं आया है जिस पर थाने में अपराध क्रमांक 705/2021 धारा 452,354 भा.द.वी.7,8 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध थाने में दर्ज होने की सूचना थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा आरोपी के पता तलाश हेतु थाने में गठित टीम को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी धर्मेंद्र झारिया पिता गोरेलाल झारिया उम्र 31 वर्ष निवासी खुर्सीपार जोन 2, भिलाई ,जिला दुर्ग को आज दिनांक 27/08/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।