अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को कुकदुर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को गुमराह करने की मंशा से लग्जरी कार में सवार होकर करते थे गांजे की तस्करी। गांजा तस्करों को कुकदुर पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम माठपुर में पकड़ा गया।




गांजा तस्करों को कुकदुर पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम माठपुर में पक
आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, 03 नग मोबाइल फोन, 01आर्टिगा कार, कुल जुमला कीमती 629400/- रुपया पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम पुलिस के थाना कुकदुर एवं बिलासपुर साइबर सेल पुलिस टीम की रही सराहनीय भूमिका।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालते ही जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी अपराध को छोटा अपराध समझकर नजरअंदाज ना करके कहकर तत्काल उस पर अंकुश लगाने उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। कबीरधाम पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के द्वारा अपने अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थों के अवैध बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने सख्त हिदायत दिया गया है। प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर कुकदुर थाना प्रभारी निरीक्षक लव कुमार कवर के द्वारा थाने में टीम गठित कर छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की ओर जाने जाने वाले मार्ग और थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में पुलिस टीम संदिग्धों की चेकिंग हेतु तैनात किया गया था। इसी बीच बिलासपुर पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से दो लग्जरी वाहनों में गांजा लेकर मध्य प्रदेश के व्यक्ति निकले थे जिनमें एक गाड़ी को बिलासपुर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है, दूसरी गाड़ी मौके का फायदा उठाकर कबीरधाम की ओर भाग गयी है। की सूचना पर क्षेत्र में उपस्थित मुखवीरों और क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया जिससे सक्रिय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफ़ेद रंग की अर्टिगा कार क्रमांक MP-52 CA-1462 कोदवा गोडान से कुकदुर की ओर तेज रफ्तार से आ रही है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम माठपुर में चारों तरफ से कुकदुर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध आर्टिगा वाहन को पुलिस टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया संदिग्ध कार के चालक ने पुलिस को देखकर अपने वाहन की रफ्तार और अधिक तेज कर दी आगे जाकर रास्ते के किनारे ग्राम माठपुर में स्थित तालाब में संदिग्ध कार चालक के द्वारा अपना नियंत्रण खोकर कार को तालाब में उतार दिया और वाहन को वहीं पानी में छोड़कर खेतों के किनारे होते हुए जंगलों में भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें लगभग 2 से ढाई किलोमीटर तक दौड़ा कर पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा गांजा तस्करी करना स्वीकार किया पकड़े गए दो आरोपियों में 01.शेख वासिम पिता शेख अमीन 25 वर्ष ग्राम दियाबान थाना डिंडोरी मध्य प्रदेश। 02. उदित माहरा उर्फ सोनू पिता दद्नु महरा उम्र 28 वर्ष ग्राम हतकला थाना बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश को विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिनके सहयोगी अन्य दो आरोपी 01. अखिलेश महारा पिता चंदे श्यामलाल महारा ग्राम हतकला थाना बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश।02. दीपक पिता महेश धुर्वे ग्राम डिंडोरी मध्य प्रदेश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए संदिग्ध वाहन को पानी से निकाल कर तलाशी लेने पर वाहन की डीक्की में गांजा भरा मिला आरोपियों द्वारा उक्त गांजा उड़ीसा के कोटपाड़ जिले से तस्करी कर मध्यप्रदेश के शहडोल ले जा रहा था, बताया गया इस बीच बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम भी उक्त आरोपियों का पीछा करते ग्राम माठपुर पहुंच चुकी थी| दोनों आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तीन मोबाइल फोन एक अर्टिगा कार कुल जुमला कीमती 629400/- जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 61/2021 धारा 20बी NDPS एक्ट कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।